Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandनगर के 27 वार्डों में विभिन्न दलों और संगठनों का संयुक्त चुनाव...

नगर के 27 वार्डों में विभिन्न दलों और संगठनों का संयुक्त चुनाव लड़ने का फैसला

देहरादून, उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो चुका है। राजनीतिक दलों के सात ही विभिन्न संगठनों ने अपने प्रतिनिधियों को चुनाव मैदान में उतारा है। माकपा की पहल पर विभिन्न दलों और संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में नगर निगम देहरादून के 27 वार्डों पर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया गया।
देहरादून में सीपीआईएम के कार्यालय में आयोजित संयुक्त बैठक में तय किया गया कि हम साथ रहेंगे और मिलकर लड़ेंगे। बैठक में सीपीआईएम, आरयूपी, उत्तराखंड क्रान्ति दल (यूकेडी), आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, उत्तराखंड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद, अम्बेडकर युवक के प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम के 27 वार्डों में मिलजुलकर चुनाव लड़ा जाएगा। यह भी तय हुआ कि मुख्य मुद्दा नगरनिगम का चहुमुंखी विकास, आपसी सदभाव एवं भाईचारा होगा । प्रमुख वार्डों में वार्ड नम्बर पांच धोरणखास, 43 द्रोणपुरी, 51 वाणीविहार से सीपीआईएम, वार्ड नम्बर नं 9 आर्यनगर, 13 डी एल रोड़, वार्ड 42 कांवली, वार्ड नम्बर 46 अधोईवाला (उत्तर), वार्ड 75 लोहिया नगर, 76 निरंजन पुर, 78 टर्नर रोड, 81 रेसकोर्स दक्षिण, 82 दीपनगर, 7 जाखन, वार्ड 8 सालावाला,11 विजय कालोनी, 58 डिफेंस कालोनी, 60 डाण्डा लखोंण्ड, 91चन्द्रबनी, 73 विधाविहार, 53 माता मन्दिर रोड, 95 नत्थनपुर (2), 96नवादा, 97 हर्रावाला आदि से अन्य दल व संगठनों के प्रतिनिधि पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं, इस बैठक में बसपा, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन व्यस्तता बताकर कोई बैठक में नहीं पहुंचा।
बैठक में सीपीआईएम के जिलासचिव शिवप्रसाद देवली, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सीपीएम के सचिव मंडल सदस्य लेखराज, आरयूपी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, आजाद समाज पार्टी के उपाध्यक्ष उमेंश कुमार, यूकेडी की केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, महानगर अध्यक्ष विजेन्द्र रावत, सीमा तोमर, उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार, अम्बडेकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यबंशी, गौरव राजौरिया, आजम खान आदि ने विचार व्यक्त किये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments