Friday, January 10, 2025
HomeUncategorized107 रु में 1 महीने की वैलिडिटी, पाएं डाटा और कॉलिंग की...

107 रु में 1 महीने की वैलिडिटी, पाएं डाटा और कॉलिंग की सुविधा, चेक करें डिटेल

नई दिल्ली,। आज के समय में रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए हैं। एक और झटका यह है कि कंपनियां 30 दिन के बजाय 28 दिनों के प्लान महीने वाला रिचार्ज प्लान बता कर पेश करती हैं।

मगर अब सभी टेलीकॉम ऑपरेटर पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने पहले 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया 337 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। लेकिन जो लोग सोचते हैं कि यह महंगा है और सिम को एक महीने तक एक्टिव रखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वे वीआई के नए वैलिडिटी वाउचर को चुन सकते हैं। इनकी कीमत 107 रुपये और 111 रुपये है।

कितनी है वैलिडिटी
107 रुपये और 111 रुपये के वाउचर क्रमशः 30 दिनों और 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स से यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

107 रु वाला प्लान
वीआई 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 107 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 200 एमबी डेटा और 107 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को एसएमएस भेजने की सुविधा नहीं मिलती है। कॉल के लिए 1 पैसे/सेकंड की दर से शुल्क लिया जाएगा।

111 रु वाला प्लान
वीआई का 111 रुपये का प्रीपेड प्लान 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स को इस प्लान के साथ कोई आउटगोइंग एसएमएस भी नहीं मिलता है। 111 रुपये का प्लान 200 एमबी डेटा और 111 रुपये के टॉकटाइम के साथ आता है। इस प्लान के साथ भी कॉल 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है।

सस्ते प्लान हैं दोनों
वीआई के ये दो प्लान हैं जिनके जरिए उपयोगकर्ता अपने सिम को बहुत कम कीमत पर एक्टिव रख सकते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है, कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए 337 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया। यह प्लान 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ 28 जीबी डेटा मिलता है।

ये हैं बाकी फायदे
यूजर्स को 337 रुपये के प्लान के साथ वीआई मूवीज एंड टीवी क्लासिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अगर आप 30 दिनों के प्लान को चुनना चाहते हैं, तो आप इसके बजाय 327 रुपये के प्लान को चुन सकते हैं और इसके साथ 25 जीबी डेटा मिलता। ये सभी प्लान उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो मंथली रीचार्ज करना चाहते हैं।

जियो और एयरटेल
एयरटेल और जियो के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान 296 रुपये में उपलब्ध हैं। इनके प्लान्स वीआई के 327 रु वाले के जैसे ही वॉयस कॉल, डेटा (जो 25 जीबी है), और एसएमएस लाभ के साथ आते हैं। आपको जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जियो के 296 रुपये वाले प्लान के साथ। जबकि 296 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान में विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल पैक एक्सेस, फास्टैड पर 100 रुपये कैशबैक, और बहुत कुछ मिलता है।

source:goodreturns.in

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments