Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowराज्य में समूह-ग भर्ती के बीच आयोग ने लिया फैसला, आवेदन की...

राज्य में समूह-ग भर्ती के बीच आयोग ने लिया फैसला, आवेदन की अंतिम तिथि तक वैध सर्टिफिकेट होना जरूरी

देहरादून, राज्य में समूह-ग की भर्ती के लिए ओबीसी प्रमाणपत्र को लेकर पैदा हो रहे असमंजस के बीच आयोग ने फैसला लिया है। सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि तक ओबीसी सहित सभी सर्टिफिकेट पूरे होने जरूरी होंगे। आयोग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। दरअसल, ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही थी। राज्य के कई जिलों से आयोग ने स्पष्टीकरण भी मांगा था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया था। लिहाजा, आयोग ने बैठक बुलाई। बैठक में तय किया गया कि ओबीसी, एससी, एसटी से लेकर तमाम सर्टिफिकेट, जिनका लाभ कोई उम्मीदवार ले रहा हो, वह आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरे होने चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार ओबीसी का लाभ ले रहा है तो आवेदन की अंतिम तिथि तक उसके पास ओबीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments