Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowमातृभूमि के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस है वैलेंटाइन डे : महंत...

मातृभूमि के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस है वैलेंटाइन डे : महंत .रविन्द्र पुरी

 हरिद्वार 14 फरवरी( कुल भूषण ) एस. एम .जे. एन. पी.जी कॉलेज में कालेज प्रबंधन समिति के सचिव महंत रविन्द्र पुरी ने कालेज पहुंच कर शौर्य दीवार एवं मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  सेना के अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन किया । इस अवसर पर महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि वीर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान उनके देश के प्रति अनुराग एवं प्रेम को अभिव्यक्त करता है।वास्तव में आजाद भारत के इतिहास में यह दिवस त्याग एवं बलिदान के रूप में  मनाया जाना चाहिए। देश के अमर शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान न्यौछावर कर भारत माता के प्रति अपने प्यार एवं अनुराग को प्रदर्शित किया ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह दिन देश के शहीदों द्वारा अपनी मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित कर मातृभूमि पर शीश अर्पित करने का था।
 देश के शहीदों ने सर्वोच्च बलिदान कर मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया उन्होंने वास्तव में वैलेंटाइन डे की परिभाषा को बदल कर देश के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस बना दिया।  इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक शहीदों एवं उनके परिवारों का हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र.छात्राओं द्वारा शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस अवसर पर   डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, वैभव अरोड़ा ,राहुल सारस्वत ,आदर्श कश्यप, काजल,   रवि सैनी, अनमोल मेहता, जूही पालीवाल ,कविता राजपूत ,साक्षी सिंह, आनंद सिंह ,  वैभव बत्रा  विशाल आदि ने  अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments