Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowवैश्य समाज ने ज्वेलर्स पर हुई लूट का खुलासा किये जाने को...

वैश्य समाज ने ज्वेलर्स पर हुई लूट का खुलासा किये जाने को लेकर एसपी सीटी को दिया ज्ञापन

हरिद्वार(  कुलभूषण )। वैश्य समाज पंचपुरी हरिद्वार की सामाजिक इकाइयों द्वारा डीजीपी उत्तराखण्ड को मांग पत्र एसपी सिटी हरिद्वार द्वारा दिया गया प्रस्तुत पत्र का विषय श्री बालाजी ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना के संबंध में दोषी लोगो को अविलंब पकड़ कर क़ानूनी कार्यवाही किए जाने व लूट के सामान को दोषी लोगो से बरामदगी कराकर श्री बालाजी ज्वेलर्स को दिलाये जाने व शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोक थाम हेतु मांग पत्र दिया गया ।शहर में घटित सब घटनाओं से समाज व व्यापारी वर्ग में भय का माहौल कायम हो गया है। जिससे व्यापारी वर्ग व समस्त जन अपने आपको भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से सामाजिक लोगो ने माँग रखी कि श्री बालाजी ज्वेलर्स पर घटित घटना का जल्द खुलासा हो और पीड़ित ज्वेलर्स को उसके समान की जल्द वापसी हो। सामाजिक लोगों ने दिन प्रतिदिन जो शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए,समाज आपसे उक्त विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की आशा करता है।उक्त घटनाओं के संदर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के नाम एस पी सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार द्वारा उपस्थित समाज के समस्त लोगो को आसवासन दिया गया कि बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और पुलिस कार्यवाही से पीड़ित ज्वेलर्स व सामाजिक व व्यापारी वर्ग संतुष्ट होंगे व इस संदर्भ में डी जी पी उत्तराखंड एवं पुलिस कप्तान एवं स्वयं एसपी सीटी हम सब लोग वार्ता कर कड़ीं क़ानूनी कार्यवाही में लगे हुए है। पुलिस कार्यवाही से आगे और आपराधिक घटनाओं को रोकने में कड़े कदम उठाये जा रहे है इस संदर्भ में पूरा प्राशसन अलर्ट है अपराधियों को बिलकुल बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस प्रशासन अपने कार्य में लगे हैं जो अभी सब सार्वजनिक नहीं किया जा सकता पर जल्दी ही सब सामाजिक लोग और व्यापारी वर्ग पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होंगे,उन्होंने उक्त आसवासन समाज के लोगो को दिया। समाज के लोगो ने एसपी सीटी को ज्ञापन दिया ज्ञापन हितेश अग्रवाल ने पढ़कर सुनाया। इस मौके पर वैश्य समाज के ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.विशाल गर्ग,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल , हितेश अग्रवाल,सुयश अग्रवाल,प्रदीप गोयल , अनुज गोयल,नीरज मित्तल,अशोक अग्रवाल , विनीत अग्रवाल,विजय बंसल,गगन गुप्ता , अवनीश गोयल, मनीष गुप्ता , प्रदीप मेहता,अंकुर गोयल , माधवीक मित्तल , अजय मित्तल , शरद अग्रवाल , विजय बंसल ( लिबास ) सुनील अग्रवाल ,मुदित तायल , विवेक अग्रवाल , महावीर प्रसाद मित्तल , अरुण अग्रवाल मूर्ति वाले , सुनील गुप्ता , प्रशांत मेहता , शुभम् अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , संजय अग्रवाल , राम बाबू बंसल , आदि उपस्थित रहे।

 

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा.निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन हुआः श्रीमहंत नारायण गिरी महाराजMay be an image of 3 people and temple

हरिद्वार(  कुलभूषण ) ब्रहमलीन अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की श्रद्धांजलि सभा व षोडशी भंडारा शुक्रवार को जगजीतपुर कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में हुआ। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा-निर्देशन में हुए श्रद्धांजलि सभा व भंडारे में देश-विदेश से हजारों संत व भक्त शामिल हुए। मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिवए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज रहे। शुक्रवार को प्रातः 7 बजे सबसे पहले आचार्य महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की समाधि पूजन व अभिषेक हुआ। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिवए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज का जीवन हमेशा भक्तों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। उन जैसा सच्चा संत व योगी ही सनातन धर्म को मजबूत कर सकता है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि पायलट बाबा ऐसे सच्चे संत व योगी थेए जो समाज व देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। सन्यासी बनने से पूर्व पायलट बाबा ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में 1962ए 1965 व 1971 के युद्ध में लेकर अपनी वीरता व शौर्यता से दुश्मन को भागने पर मजबूर दिया था। जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा अखाड़े की उन्नतिए प्रगति व विकास के लिए कार्य किया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा के जीवन से प्रेरणा लेकर ही सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकता है और देश को पुनः विश्व गुरू बनाया जा सकता है। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि पाकिस्तान को 2 युद्धों में धूल चटाने वाली भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे पायलट बाबा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर वे अपने भक्तों व हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे। आज सनातन धर्म व देश को उन जैसे ही संत, योगी व तपस्वी की जरूरत है। महायोगी पायलट बाबा ने हिंदू सनातन धर्म का परचम देश-विदेश में फहराया। उनसे प्रभावित होकर ही विश्व भर के लोगों ने सनातन धर्म को ग्रहण किया। आज उनके दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में भक्त हैं। महायोगी पायलट बाबा आश्रम की महामंत्री पायलट बाबा की परम शिष्या व उनकी उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज ने अंतिम समय तक उनकी सेवा की। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज तथा आश्रम की अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विश्व शांति अभियानकी अध्यक्ष कैला गिरी महाराज योगमाता केको आइकावा अपने गुरू महायोगी पायलट बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज, देश व धर्म की सेवा कर रही हैं। दक्ष प्रजपति मंदिर के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाडे के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा का जीवन हम सबको प्रेरित करता रहेगा। उदासीन बडा अखाडे के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज समाज व देश को महायोगी पायलट बाबा जैसे संतों की ही आवश्यकता है, जिनके लिए धर्म, समाज व देश ही सर्वोपरि होता है। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज तथा आश्रम की अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगमाता केको आइकावा ने अपने गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर सदैव उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। जूना अखाड़े के पूर्व सभापति उमाशंकर पुरी महाराज उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती महाराज, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी महाराज, श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, श्रीमहंत मनोहर गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर अरूण गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर तपेश्वर गिरी महाराज हाथरस, महाकाल काल गिरी महाराज, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती महाराज, थानापति मंहत आदित्य गिरी महाराज, थानापति गुप्त गिरी महाराज, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती महाराज, महामंत्री केदार पुरी, महंत गिरीशानंद गिरी महाराज, महंत आनंदेश्वरानंद गिरी महाराज मोती बाग दिल्ली, श्रीमहंत किशन गिरि महाराज, अष्टकौशल महंत योगेशवरानंद गिरी महाराज, वृंदावन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी महाराज, जूना अखाडे के श्रीमहंत रामचंद्र गिरी महाराज, जूना अखाडा रमते राम पंच के श्रीमहंत मोहन गिरी महाराज, वैष्णव अखाडे के महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर यतेंद्रानंद गिरी महाराज
महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी महाराज, चेतन गिरी महाराज, सहदेवानंद गिरी महाराज कर्नाटक, महंत वशिष्ट गिरी महाराज कानपुर, सचिव पशुपति गिरी महाराज, सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, नैनीताल उद्यम सिंह नगर से सांसद पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री तथा महायोगी पायलट बाबा के शिष्य अजय भटट आदि ने महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहरी विकास मंत्री ने किया प्राधिकरण क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षणMay be an image of 7 people

खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी धर्मनगरी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एचआरडीए के स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को सराहा

शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे भल्ला क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एचआरडीए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार अब धर्मनगरी के साथ—साथ खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी। प्रदेश सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है और खिलाडियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने प्रशंसनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आने वाले दिनों में अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्राधिकरण से स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में वॉलीबॉल के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
वहीं इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पर करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड जिसमें इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेट पिचें तैयार की गई है। वहीं बैडमिंटन कोर्ट को और ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। साथ ही लॉन टेनिस कोर्ट, स्कैवश कोर्ट, जिम, फुटबॉल सेल, कैफिटेरिया बनाया गया है। साथ ही साथ इंडोर क्रिकेट बॉक्स भी बनाया गया है ताकि खिलाडी प्रेक्टिस कर सके। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छे कोच भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए पूरे देश से बेहतर से बेहतर कोच की व्यवस्था प्राधिकरण अपने खर्चे से कराएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का मकसद हरिद्वार के प्रतिभावन खिलाडियों को बेहतर सुविधाओं के साथ—साथ अच्छे कोच कराना उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इसमें वॉलीबॉल के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।

युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी-डा.विशाल गर्गMay be an image of 4 people, dais and text

हरिद्वार(  कुलभूषण )। सेवाज्ञ संस्थानम् के द्वारा दो दिवसीय युवा धर्म संसद पतंजलि योगपीठ से आयोजित करने जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कमांडर आमोद कुमार चौधरी ने कहा कि युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी। देश भर से 24 राज्यों से 2200 युवा धर्म संसद में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संवाद स्थापित होंगे। देश भर से पहुंचे युवाओं के अंदर उठ रहे कोलाहल को शांत करने एवं उनको कर्तव्य परायण बनाने के उद्देश्य से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के आचार्य, कुलपति, शिक्षाविद, शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक चिंतक संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन जरूरी है। युवा दुर्व्यसनों से बचें। नशे के दुष्परिणामों को समझे। लैंिगक स्वतंत्रता के उत्तरदायित्व को पहचाने। संरक्षक मंडल के प्रमुख सदस्य समाजसेवी डा.विशाल गर्ग एवं जगदीशलाल पाहवा ने कहा कि युवा पीढी ही देश को मजबूती प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। भारतीय विचार को युवाओं के लिए स्पष्ट करने का युवा धर्म संसद निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन और अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा पीढ़ी से संवाद बहुत जरूरी है। युवाओं के समक्ष अनेकों प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। उनका निदान भी निश्चिततौर से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवाज्ञ संस्थानम द्वारा युवा धर्म संसद अवश्य ही युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments