Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Now1289 लोगों को ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में लगायी वैक्सीन

1289 लोगों को ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में लगायी वैक्सीन

हरिद्वार 13 अगस्त (कुलभूषण) वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा  नरेश चौधरी के संयोजन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड.19 वैक्सीन सेन्टर पर लगातार वैक्सीनेषन का कार्य  चल रहा है।  ष्षुक्रवार को   ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेंटर पर 1289 लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज    लगायी गयी।  शुक्रवारको डोज लगवाने वालो में   कुलपति डा0 सुनील कुमार जोशी की धर्मपत्नी डा0 मृदुला जोशीए पुत्र  प्रांजल जोशी ने भी वैक्सीन की डोज लगवाई। सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल डा अवधेश डंगवालए डा0 भावना जोशी डा0 अराधना डा गोपाल डा उर्मिला पाण्डेय गणेश आर्य मोहित सैनी संतोष कुमार मनीष रावत राजेश रतुडी अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments