Wednesday, November 27, 2024
HomeNationalपीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, दोपहर तक 1 करोड़...

पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, दोपहर तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका

नई दिल्ली, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कोरोना के मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बना है। आज दोपहर 1.30 बजे तक देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है। भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर पहले से ही इस दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था। पार्टी की तरफ से कहा था था कि इस दिन मैगा वैक्सीनेशन का खास कार्यक्रम देशभर में चलाया जाएगा।

बता दें, आज टीकाकरण का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के पार पहुंच गया है। 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे। 31 अगस्त को 1,33,18,718 टीके दिए गए थे। 6 सितंबर को 1,13,53,571 डोज दिए गए थे। बता दें कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने की योजना है।
भारतीय जनता पार्टी ने विशेष अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में 2 करोड़ को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। बता दें कि भारत पूरी दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीन की सिंगल डोज लगाने वाला देश बन गया है और करीब 62 फीसदी से ज्यादा वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम सिंगल डोज लगाई जा चुकी है |

देशभर में लगी है वैक्सीन की 77.25 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक (17 सितंबर, सुबह 7 बजे) कोरोना वैक्सीन की 77 करोड़ 24 लाख 25 हजार 744 डोज दी गई है। देशभर में 58 करोड़ 26 लाख 6 हजार 905 लोग कम से कम एक डोज ले चुके हैं, जबकि 18 करोड़ 98 लाख 18 हजार 839 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments