Saturday, February 15, 2025
HomeTrending Nowऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में 474 लोगो का हुआ वैक्सीनेशन

ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में 474 लोगो का हुआ वैक्सीनेशन

हरिद्वार 30 जून (कुलभूषण) जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशनए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड.19 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान चल रहा है ।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड 19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस लगवा कर कोविड 19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है विगत दिवस ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन डोज सीमित होने के कारण 474 लाभार्थियों को ही वैक्सीन डोज लगवाई  जा सकी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा नलिंद असवाल एवं डा सुबोध जोशी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेड क्रॉस स्वयं सेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ट व्यवस्था के लिये रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए प्रशंसा की। रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल डा भावना जोशी डा वैशाली डा स्वपनिल डा उर्मिला पाण्डेय डा0 आराधना रावत पूनम अनिरूद्ध  अंकित कुमार के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments