Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhand532 लोगों को कराया वैक्सीनेशन

532 लोगों को कराया वैक्सीनेशन

हरिद्वार 25 अगस्त (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस के झा के मुख्य संयोजन में ऋषिकुल सेंटर पर डा नरेश चौधरी के नेतृत्व में आज भी 532 लोगों को कोविड.19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय द्वितीय डोज लगायी गयी।

ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर रेड क्रॉस स्वयंसेवक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दिव्यांगों चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों बच्चों के साथ आई हुई महिला लाभार्थियों को विशेष रूप से अलग कक्षो में पंजीकरण एवं सत्यापन के उपरान्त वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है साथ ही साथ चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को गाडी में ही वैक्सीन लगाने की सुविधा भी वैक्सीन सेन्टर पर दी जा रही है। वैक्सीन सेंटर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल डा अवधेश डंगवाल डा भावना जोशी डा अराधना डा उर्मिला पाण्डेय अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments