Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowवार्ड 12 में कराया वैक्सीनेशन

वार्ड 12 में कराया वैक्सीनेशन

हरिद्वार 28 मई (कुलभूषण ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष के आहावान पर बूथ स्तर पर आम जनता का वैक्सीनेषन कराये जाने के क्रम में नगर निगम वार्ड नम्बर 12 स्थित वैद्य एम आर षर्मा के औशधालय पर वैक्सीनेषन कराया गया वरिश्ठ पुश्पा षर्मा ने कहा की प्रदेष अध्यक्ष मदन कौषिक के नेतृत्व व उनके निर्देषानुसार आज वार्ड में पैतालिस साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगो तथा  वृद्व व असहाय लोगो क वैक्सीनेषन कराया गया आज के इस वैक्सीनेषन कैम्प में लगभग पैसठ लोगो ने वैक्सीनेषन कराया पुश्पा षर्मा ने कहा की लोगो को आगे आकर वैक्सीनेषन कराना चाहिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेषन कराना आवष्यक  रोध प्रतिरोधक छमता को मजबूत करने में सहायक है।

इस मौके पर प्रदेष भाजपा अध्यक्ष व नगर विद्यायक मदन कौषिक के प्रतिनिधि मुकेष कौषिक वरिश्ठ मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मंडल महामंत्री तरुण नैयर   वैद्य एम आर षर्मा  नरेष जैनर विनीत धीमान उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments