रुद्रप्रयाग- जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किए गए। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री सहदेव सिंह द्वारा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही गांधी जी के जीवन मूल्यों व संघर्ष पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला न्यायालय के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ भी ली गई।
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि रंजन ने कहा कि जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत आज समस्त न्यायिक अधिकारीगण, पीएलवी और न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास क्षेत्र में स्वच्छता बनाने के साथ ही कार्यस्थल में बेहतर माहौल बनाया जाए जिससे न्यायालय परिसर में आने वालों में अच्छा संदेश जाए। इस अवसर पर न्यायालय में कार्यरत अधिकारियों, कार्मिकों ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री सहदेव सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार सैनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पारूल थपलियाल, सिविल जज (जू.डि.) श्री जतिन मित्तल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप जगवाण, केपीएस रौथाण, अरुण प्रकाश बाजपेई सहित न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Recent Comments