Thursday, January 2, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड सक्षम ने जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये बनाये प्रभारी व...

उत्तराखंड सक्षम ने जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये बनाये प्रभारी व सह प्रभारी

देहरादून, सक्षम उत्तराखंड द्वारा जिलों में आयोजित होने वाले जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये गए। सक्षम के प्रान्त स्तर के उन सभी कार्यकर्ताओं को ये जिम्मेदारी प्रदान की गई है जो सक्रिय रूप से सक्षम के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा के लिये तत्पर है। अपने प्रवास के दौरान देहरादून पहुंचे प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी व प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने देहरादून स्थित संघ कार्यालय में देहरादून जिला के 6 नवम्बर को होने वाले अधिवेशन की तैयारी बैठक

के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये।

देहरादून जिला (अधिवेशन तिथि 6 नवम्बर) प्रभारी श्री ललित पन्त जी, सह प्रभारी श्री सतेंद्र सिंह, श्री अनन्त मेहरा, निरुपमा सूद जी।

रुद्रप्रयाग जिला- (अधिवेशन तिथि 11 नवम्बर)
प्रभारी श्री प्रदीप सैनी , सह प्रभारी श्रीमती पिंकी बिष्ट ।

चमोली जिला-  (अधिवेशन तिथि 12 नवम्बर) प्रभारी कपिल रतूड़ी, सह प्रभारी श्री प्रदीप सैनी ।

पौड़ी गढ़वाल जिला-  (अधिवेशन तिथि 13 नवम्बर) प्रभारी कपिल रतूड़ी, सह प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्री प्रदीप सैनी।

नैनीताल जिला- (अधिवेशन तिथि 20 नवम्बर) प्रभारी श्री भुवन गुणवन्त, सह प्रभारी श्री सुरेश कपिल, श्रीमती जयाश्री भंडारी।

उधमसिंहनगर जिला (अधिवेशन तिथि 06 दिसम्बर ) प्रभारी श्री ललित पन्त, सह प्रभारी डॉ ललित उप्रेती, श्री सतीश चौहान।

हरिद्वार जिला -(अधिवेशन तिथि 18 दिसम्बर)
प्रभारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता, सह प्रभारी श्री प्रदीप सैनी, श्री विपिन धीमान, श्री अनन्त मेहरा।

उत्तरकाशी जिला (अधिवेशन तिथि 12 नवम्बर ) प्रभारी अनन्त मेहरा, सह प्रभारी निरुपमा सूद जी, प्राची बहुगुणा जी, अम्बिका धस्माना जी।

टिहरी जिला  (अधिवेशन तिथि 13 नवम्बर ) प्रभारी श्री अनन्त मेहरा, सह प्रभारी निरुपमा सूद जी, प्राची बहुगुणा जी, अम्बिका धस्माना जी।

बागेश्वर जिला (अधिवेशन तिथि 22 दिसंबर  ) प्रभारी- श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल।

अल्मोड़ा जिला  (अधिवेशन तिथि  20 दिसम्बर ) प्रभारी डॉ ललित उप्रेती, सह प्रभारी श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल।

चम्पावत जिला (अधिवेशन तिथि 23 ) प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, सह प्रभारी श्री सतीश चौहान, श्रीमती दीपा डौंडियाल।

पिथौरागढ़ (अधिवेशन तिथि 25 ) प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्रीमती दीपा डौंडियाल।
सभी प्रभारी जनों से अपेक्षा है कि अपने अपने प्रभार जिलों की स्थिति के अवलोकन हेतु सम्बंधित जिला अध्यक्ष / सचिव से वार्ता कर या प्रत्यक्ष रूप में जाकर अधिवेशनों की सफलता हेतु सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments