Tuesday, January 14, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखंड में खुला पहला नेचुरल क्रॉस फिट फ़िटनेश जिम

उत्तराखंड में खुला पहला नेचुरल क्रॉस फिट फ़िटनेश जिम

देहरादून , उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज पहले नेचुरल क्रॉस फिट जिम का शुभारंभ किया गया ! आई टी पार्क डांडा स्थित वरदा स्पोर्टस एरिना में आज वरदा क्रॉस फिट नेचुलर फ़िटनेश जिम का शुभारंभ ओशनिक इंटरनेशनल स्कूल थानों की निदेशक पूनम थपलियाल ने किया !

इस अवसर पर क्रॉस फिट जिम की महिला कोच मोनिका ने बताया कि इस जिम के माध्यम से हर कोई व्यक्ति नेचुरल फिट रहकर अपने कार्य करने की शक्ति बढ़ा सकता है और साथ ही साथ अपने आप को रोगमुक्त रखकर अपनी काया को कम आयु का प्रदर्शित कर सकता है !

कोच मोनिका ने कहा यह जिम आम जिम से अलग है और इस जिम में फ़िटनेश के नए आयामों के साथ वास्तविक रूप से फिट रहने के लिये प्राकृतिक तौर पर शरीर को अधिक चुस्त और तंदुरस्त बनाने के लिये ट्रेनिगं दी जाएगी !
इस अवसर पर उपस्थित अंतराष्ट्रीय एथेलिटक्स कोच गुरफुल सिंह ने कहा वरदा क्रॉस फिट जिम आने वाले समय मे यहाँ के खिलाड़ियों के लिये वरदान साबित होगा और इस जिम के माध्यम से उतराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय स्तर पर पदक लाने में और सक्षम होंगे ! उन्होंने कहा यह जिम आपको वास्तविक रूप में फ़िटनेश का महत्व बताने में सक्षम है !

वरदा क्रॉस फिट नेचुरल फ़िटनेश जिम के शुभारंभ अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं , फ़िटनेश कोच नीरज कुमार , उत्तराखंड एथलिटिक्स संघ के सचिव के जे एस कलसी, विपुल नोटियाल , पूनम थपलियाल , प्रियंका नोटियाल , डी एम लखेड़ा आदि लोग उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments