Sunday, March 23, 2025
HomeUncategorizedउत्तरकाशी पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान

उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान

उत्तरकाशी, चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए आसान बनानें व शोशल मीडिया में देवभूमि उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों के आनें की खबर का संज्ञान लेंनें के दृष्टिगत पुलिस नें जनपद मुख्यालय में सभी भवन स्वामियों, सामाजिक संगठनों की मदद से सत्यापन अभियान चलाया, वहीं किरायेदारों के सत्यापन न करवानें वाले 5 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई चलाई गई।
पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल उत्तरकाशी के निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा- 2025 के लिए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगानें, संदिग्धों की निगरानी एवं बाहरी प्रान्तों/राज्यों से आए व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाये जानें को लेकर शुक्रवार को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर टीम बनाकर उत्तरकाशी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू आदि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अन्य प्रान्तों से आए बाहरी व्यक्तियों /मजदूरों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगानें वाले 65 व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये तथा किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले 5 मकान मालिकों तथा बिन सत्यापन शहर गाँव में रहनें वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments