उत्तरकाशी (डॉक्टर उनियाल) 6 किलो 182 ग्राम चरस के साथ दो अंतर राज्य गैंग के तस्करों को गिरफ्तार कर मोरी पुलिस उत्तरकाशी ने दीपावली धमाका किया है l पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग 12 लाख के आसपास बताई जा रही है,तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैl, पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी अपर्ण यदुवंशी ने टीम को ₹5000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया l
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने निकट पर्यवेक्षण में मोरी में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की l
थाना अध्यक्ष मोरी मोहन कटैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस ने सटीक जानकारी जुटाते हुए त्यूणी मोताड को जाने वाले मार्ग के पास से अंतर राजयीय गिरोह के चlरस तस्कर देवेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम पाकसमाजी, थाना सापला, जिला रोहतक हरियाणा उम्र 38 वर्ष तथा ईश्वर सिंह पुत्र रामलाल निवासी ग्राम चमरू, थाना जुब्बल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 47 वर्ष को 6 किलो 182 ग्राम अवैध चरस ले जाते हुए गिरफ्तार किया l
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा गया है पूछताव पूछता कि अभियुक्त होने बताया कि वह दीपावली के त्यौहार में पुलिस की व्यवस्था का फायदा उठाकर चरण को मोरी क्षेत्र के गांव से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा में अच्छे मुनाफे में बेचने के लिए जा रहे थे अभियुक्त देवेंद्र पूर्व में भी थाना चिरगांव हिमाचल में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका हैl
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मोरी मोहन कटैत अरविंद सिंह, अनिल तोमर अरविंद सिँह नितेश विजलवान आदि थे l
Recent Comments