Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowउत्तरकाशी : ग्राम पंचायत ठान्ड़ी और जालंग में गठित की गई कोविड...

उत्तरकाशी : ग्राम पंचायत ठान्ड़ी और जालंग में गठित की गई कोविड निगरानी समिति

उत्तरकाशी, कोविड को लेकर गावँ में बरती जा रही लापरवाही जैसे बुखार, जुखाम होने पर जाच ना करवाना, वैक्सीनशन के लिये पीछे रहना, मास्क न पहनना, दो गज की दूरी का पालन न करना, बहारी राज्यों से आने वाले व्यक्ति का गावँ में खुला घूमना, होम आइसोलेट न होना, आदि मुद्दों पर जागरुक व निगरानी करने के लिये हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान ‘जाड़ी’, उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच व कासा संस्था ने जनपद उत्तरकाशी, विकास खण्ड- डुन्ड़ के ग्राम ठान्ड़ी व ग्राम जालंग में कोविड निगरानी समिति का गठन किया गया।
कोविड को लेकर समिति जिला प्रशासन से सम्पर्क बनाये रखेगी।
ग्राम पंचायत ठान्ड़ी की निगरानी समिति के सद्स्य-
श्री केशर सिंह पंवार, श्री भूपेन्द्र सेमवाल, श्री प्रवेश बिष्ट, श्री अशीष सेमवाल, श्री प्रमोद सिंह डबोला, श्री अब्बल सिंह राणा

ग्राम पंचायत जालंग(भरदार)
श्री गजेंद्र सिंह राणा, श्री यसविर सिंह राणा,श्री सुन्दर सिंह राणा, श्री दर्बियान सिंह, श्री वीरेन्द्र सिंह राणा

कोविड निगरानी समिति कोविड को लेकर निरंतर जन जागरुकता के कार्य करेगी। जरुरत पड़ने व गावँ को बचाने के लिये कड़े कदम उठाने के लिये प्रशासन से सम्पर्क बनाये रखेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments