उत्तरकाशी(बड़कोट), जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के ग्राम क्वालगांव में कल देर रात फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों लोग बीमार होने की खबर है, जिनमें सात लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां डॉक्टर अंगद राणा की अगुवाई में उनका उपचार किया जा रहा है।उप जिलाधिकारी बड़कोट चतर सिंह चौहान गांव में पूरी टीम के साथ मौजूद हैं, अभी तक बड़कोट अस्पताल में छः लोग भर्ती किये गये, गांव से बाकी लोगों को अस्पताल लाया जा रहा है | डॉक्टर अंगद राणा सहित अस्पताल स्टाफ बीमॎरों के इलाज में जुटा है | गांव में कल देवताओं की पूजा थी, प्रशासन के अधिकारी व अन्य सम्बंधित कर्मी गांव में मौजूद हैं |
Recent Comments