Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की बैठक : प्रांतीय एवं जनपद पदाधिकारियों मध्य विभिन्न...

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की बैठक : प्रांतीय एवं जनपद पदाधिकारियों मध्य विभिन्न बिन्दुओं पर हुई वार्ता

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की देहरादून इकाई की आवश्यक बैठक गांधी इंटर कॉलेज देहरादून में संपन्न हुई | बैठक में जनपद के नए प्रधानाचार्य का पुष्प कुछ भेंट से स्वागत करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर प्रांतीय व जनपद के पदाधिकारियों के मध्य वार्ता की गई | जिसमें प्रांतीय महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक ने बताया कि विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी तो हो गया है किंतु बजट की स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है साथ ही शिक्षा सचिव के 28 अक्टूबर 2020 के डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य संबंधी शासनादेश को निरस्त करते हुए 25 अप्रैल 2018 के शासनादेश के अनुसार जब भी प्रभारी प्रधानाचार्य को रुपए 5400 ग्रेड पर अनुमन्य हो जाए तो उसे डाउनग्रेड का अनुमोदन दे दिया जाए |

इस संबंध में परिषद का शिष्टमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री जी के साथ वार्ता करेगा | जिला अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला ने सभी साथियों को संगठित रहते हुए विभाग से शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक हटाते हुए नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जाए के लिए जोर दिया | जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और तेज किया जाए |

प्रदेश महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक ने देहरादून जनपद के सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह का आयोजन माह नवंबर 2021 में करने का निर्णय लिया गया तथा शैक्षिक उन्नयन एवं छात्र छात्राओं के नवीन प्रवेश के लिए जनपद के प्रधानाचार्य को सुझाव दिए | सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आलोक गोयल को संगठन के उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया | इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार, आलोक गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट, जिला उपाध्यक्ष गिरीश दत्त सेमवाल, श्रीमती मीनू वाला, श्रीमती प्रतिभा पाठक, अवतार सिंह चावला, दिनेश डोबरियाल. ललित किशोर शर्मा, श्रीमती उर्वशी एवं सरवन कुमार आदि उपस्थित थे |

मंच का संचालन जिला मंत्री अवतार सिंह चावला ने किया, उक्त बैठक कोविड-19 के दिशा निर्देशों एवं उचित सामाजिक दूरी के अनुपालन में आयोजित की गई |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments