Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : पहाड़ों की वादियों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटकों...

उत्तराखंड : पहाड़ों की वादियों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

रुद्रप्रयाग/गोपेश्वर, देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है, हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार तीन दिन से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद खूबसूरत वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। उत्तराखंड़ के चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गोरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है,

बदरीनाथ धाम में करीब डेढ़ फीट और हेमकुंड साहिब में करीब दो फीट बर्फ जम गई है। मंगलवार को औली का तापमान अधिकतम छह डिग्री और न्यूनतम माइनस तीन डिग्री, जोशीमठ का अधिकतम आठ डिग्री और न्यूनतम माइनस एक और गोपेश्वर का तापमान अधिकतम 13 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री रहा। बर्फबारी होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला, कालशिला समेत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में दिनभर में कई बार रुक-रुकर बारिश होती रही।पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल -  Latest Hindi Himachal Pradesh News: HNN

वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भड़की जंगल की आग बुझने पर वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, तड़के से ही रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, गुप्तकाशी, ऊखीमठ में बारिश हो रही है। इस दौरान जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ समेत जिले के अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तीसरे दिन भी बर्फबारी हुई।

यमुनोत्री व गंगोत्री धाम भी बर्फ से ढक गए हैं, जबकि गंगा घाटी में सुक्की से आगे हर्षिल, धराली, मुखबा, यमुनोत्री घाटी में गीठ पट्टी के खरसाली, नारायणपुरी आदि एक दर्जन गांवों तथा गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के ओसला, पवाणी, गंगाड़, ढाटमीर आदि गांवों में बर्फ की चादर बिछ गई है। कोरोना काल के बीच
इस बार सर्दियों में केदारकांठा सांकरी क्षेत्र में रिकाॅर्ड पर्यटक पहुंच रहे हैं। सांकरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से जाम की स्थिति बनी हुई है। पर्यटन कारोबारी भगत सिंह रावत ने बताया कि इस बार सर्दियों में बीते सालों के मुकाबले ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है, कड़ाके की ठंड से डीडीहाट के कई हिस्सों में पानी के नल पूरी तरह जम गए हैं। धारचूला के कुटी गांव में चार फुट और गुंजी मनीला में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मंगलवार को मुनस्यारी का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिथौरागढ़ धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा, व्यास और चौदास घाटी के कई गांवों में हिमपात हुआ जबकि कुटी गांव में चार फीट बर्फबारी हुई है और व्यास घाटी के गुंजी मनीला में 20 सेंटीमीटर जमी है।तस्वीरों में देखिए: रोहतांग दर्रा में 5 फुट ताजा बर्फबारी, पर्यटकों के खिले  चेहरे(Video) - 5 foot fresh snowfall in rohtang pass

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments