Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowयूपी विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड़ विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने की मुलाकात

यूपी विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड़ विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने की मुलाकात

लखनऊ, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की | ऋतु खंडूडी भूषण अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को लखनऊ पहुंची हैं एवं उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा भवन, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और सॉल भेंट कर ऋतु खंडूडी का स्वागत किया|
इस अवसर पर दोनों स्पीकर के बीच अपनी-अपनी विधानसभाओं की कार्य संचालन नियमवाली एवं सदन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई साथ ही विधानसभाओं की समितियों की कार्यप्रणाली एवं बैठकों के संबंध में भी सकारात्मक वार्ता हुई।वहीं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से विधानसभा सचिवालय को मजबूत करने और नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के संबंध में भी बातचीत की। दोनों स्पीकर के बीच ई विधान सभा को लेकर भी चर्चा हुई|
इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने लखनऊ की विधानसभा परिसर का भ्रमण किया एवं सदन, लाइब्रेरी सहित विभिन्न गैलरीयों का अवलोकन भी किया| भेंट मुलाकात के दौरान ऋतु खंडूडी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को चार धाम यात्रा आने का भी निमंत्रण दिया| इस अवसर पर प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे, विशेष सचिव मोहम्मद मुशाहिद सहित उत्तर प्रदेश विधानसभा के अन्य अधिकारी मौजूद थे I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments