Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ टिहरी लोकसभा सीट : माला राज्यलक्ष्मी शाह को इस बार मिलेगी...

उत्तराखंड़ टिहरी लोकसभा सीट : माला राज्यलक्ष्मी शाह को इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती

(एल मोहन लखेड़ा)

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और उत्तराखंड़ में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, राज्य की पांच लोकसभा सीटों-टिहरी, पौड़ी गढवाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार से इस बार नए-पुरानों के बीच चुनावी जंग जारी है। वहीं उत्तराखण्ड़ की टिहरी संसदीय सीट इसबार सबसे ज्यादा चर्चा में है, इस बार लोकसभा चुनाव में यह पहली बार है कि मोदी सरकार के दो कार्यकाल में विकास के तमाम दावों के बावजूद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह को पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार बाॕबी पंवार की ओर से मिल रही कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने से टिहरी लोकसभा सीट पर मुकाबला अब बाॕबी और श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह के बीच ही होगा, जबकि कांग्रेस के जोतसिंह गुनसोला भी मैंदान में हैं वे मसूरी से दो बार पालिकाध्यक्ष और दो बार विधायक रहे हैं, गुनसोला दो बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष रहे हैं और उनका राजनैतिक अनुभव भी इस चुनाव को रौचक मोड़ पर ला सकता है, पार्टी ने फिर से उन्हें सक्रिय राजनीति की पिच पर उतारा है । उनके चुनाव लड़ने से कांग्रेसियों में खुशी है, कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी का कहना है कि गुनसोला कांग्रेस के सर्वमान्य प्रत्याशी हैं उनकी जीत के लिये कांग्रेस मजबूती से जुटेगी।
लेकिन बाॕबी पंवार को मिल रहे भारी जनसमर्थन से इस बार टिहरी का चुनावी रण रोचक बन गया है। बता दें कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस का गढ़ रहे टिहरी संसदीय क्षेत्र से आखिरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी 2009 में विजय बहुगुणा ने चुनाव जीता था। 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार निशानेबाज जसपाल राणा मैदान में थे, जिन्हें 2 लाख 10 हजार 144 वोट मिले थे, जबकि बहुगुणा को 2 लाख 63 हजार 83 मत मिले और विजयी हुए।
इसके बाद टिहरी से कोई भी कांग्रेसी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। बहुगुणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए। 2012 के उपचुनाव के बाद से श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह लगातार टिहरी का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं। श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने 2012 के उपचुनाव में विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को मामूली अंतर से पराजित किया था। इस चुनाव में साकेत बहुगुणा को जहां 2 लाख 23 हजार 141 वोट मिले थे, जबकि श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह को 2 लाख 45 हजार 838 वोट मिले थे। टिहरी संसदीय क्षेत्र में अन्य दलों का उम्मीदवार या निर्दलीय 2009 के चुनाव के बाद आज तक 11 हजार वोट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है।
देश की राष्ट्रीय राजनीति में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बाद टिहरी संसदीय क्षेत्र में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह का मुकाबला साल दर साल और आसान हो गया। भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी को 57 प्रतिशत मतदाताओं के 2014 में 4 लाख 46 हजार 733 वोट मिले थे, जबकि के साकेत बहुगुणा को 2 लाख 54 हजार 230 वोट ही मिले। नरेंद्र मोदी के चेहरे के बाद टिहरी का चुनाव भाजपा के लिए न सिर्फ एकतरफा हो गया, बल्कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर (बढ़त) भी 2 लाख के आसपास हो गया। टिहरी संसदीय क्षेत्र में 2014 से पहले भाजपा प्रत्याशी का जो जीत का अंतर 20 से 30 हजार वोटों का होता था। इससे टिहरी की सांसद माला राजलक्ष्मी अजेय हो गईं, वर्ष
2019 के लोकसभा चुनाव में माला राजलक्ष्मी शाह को टिहरी के 64 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिला और वे 5 लाख 65 हजार 333 मत पाकर विजयी हुईं। यहां इस चुनाव में कांग्रस के उम्मीदवार प्रीतम सिंह थे, जिन्हें 2 लाख 64 हजार 747 वोट मिले। हालांकि इस संसदीय क्षेत्र की एक खास बात यह भी है कि कांग्रेस का 2 से ढाई लाख का वोटबैंक हमेशा उसके साथ रहा है। यह पहली बार है कि 2024 का चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह को अब तक के चुनाव में सबसे कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं। इस संसदीय क्षेत्र के लोग इसबार बदलाव चाहते है, वहीं सशक्त भूकानून, मूलनिवास, बेरोजगारों के मुद्दे, अंकिता हत्याकांड जैसे ज्वलंत प्रश्न आज भी मुहबायें खड़े है, वैसे तो सरल और सौभ्य स्वभाव के धनी कांग्रेस उम्मीद जोतसिंह गुनसोला भी जी तोड़ मेहनत में लगे हैं और उन्हें कांग्रेस का कैडर वोट तो मिलना ही है, ऐसे में अगर बाॕबी पंवार को मिलने वाला वोट दोनों राष्ट्रीय दलों के बीच से निकल कर बाहर आयेगा और कहीं कहीं भाजपा या कांग्रेस में से किसे एक पार्टी के वोट बैंक को डेमेज करेगा, अब देखना होगा कि मतदाता 2024 के चुनाव परिणाम में टिहरी सीट किसकी झोली में डालता है।

एक नजर टिहरी लोकसभा सीट पर :

वर्ष सांसद दल
1952 महारानी कमलेंदुति निर्दलीय
1957 मानवेंद्र शाह कांग्रेस
1962 मानवेंद्र शाह कांग्रेस
1967 मानवेंद्र शाह कांग्रेस
1971 परिपूर्णानंद पैन्यूली कांग्रेस
1977 त्रेपन सिंह नेगी बीएलडी
1980 त्रेपन सिंह नेगी बीएलडी
1984 ब्रह्मदत्त कांग्रेस
1989 ब्रह्मदत्त कांग्रेस
1991 मानवेंद्र शाह भाजपा
1996 मानवेंद्र शाह भाजपा
1998 मानवेंद्र शाह भाजपा
1999 मानवेंद्र शाह भाजपा
2004 मानवेंद्र शाह भाजपा
2009 विजय बहुगुणा कांग्रेस
2012 माला राज्यलक्ष्मी शाह भाजपा
2014 माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा
2019 माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments