Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ : राज्य कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले

उत्तराखण्ड़ : राज्य कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं | उत्तराखंड़ सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी | चमोली आपदा को लेकर कैबिनेट में 2 मिनट का मौन भी रखा गया, साथ ही ₹7 लाख मृतकों को बतौर मुआवजा के तौर पर दिए जा रहे हैं | कैबिनेट बैठक में कुल 24 बिंदु पर निर्णय लिया गया है |

+उत्तराखंड वन विकास निगम को आवास भत्ता देने को मंजूरी, 7th pay के अनुसार
+ऊर्जा निगमों के md, director के चयन पर इंदु कुमार पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार होगा चयन
+वन टाइम सेटलमेंट को लेकर निर्णयके ययदी एक बार सेटलमेंट होगा उसके बाद यदि कोई बदलाब सेटेलाइट तस्वीर में हुआ तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
+हरकी पेड़ी से चंडी देवी रोप वे को मंजूरी, 149 करोड़ की मंजूरी
+आपदा से जुड़े वाद को पीडब्लूडी को हस्तांतरित किया गया मंजूरी
+उत्तराखंड वन विकास निगम में 7 वे वेतनमान के तहत आवास भत्ते को मंजूरी
+जल विधुत निगम का वार्षिक प्रतावेदन को सदन की पटल पर रखने को मंजूरी
+ऊर्जा विभाग के तीनों निगमो में एमडी, डायरेक्टर के चयन में बदलाव को मंजूरी
+इंदू कुमार पांडेय की रिपार्ट के आधार पर ही एमडी और डायरेक्टर की नियुक्ति होगी
+महिलाओं को खातेधारक में लाने का अध्यादेश को मंजूरी
+अवैध निर्माण को लेकर कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
+सैटेलाइट के माध्यम से होगी अवैध निर्माण पर निगरानी
+वन टाइम स्टाइलमेंट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
+हर की पौड़ी से चंडी देवी मंदिर रोपवे को मंजूरी
+राज्यपाल के अभिभाषण के लिए मुख्यमंत्री को कैबिनेट ने सौंपा जिम्मा
+सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रत्यावेदन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने को मंजूरी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments