देहरादून, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं | उत्तराखंड़ सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी दी | चमोली आपदा को लेकर कैबिनेट में 2 मिनट का मौन भी रखा गया, साथ ही ₹7 लाख मृतकों को बतौर मुआवजा के तौर पर दिए जा रहे हैं | कैबिनेट बैठक में कुल 24 बिंदु पर निर्णय लिया गया है |
+उत्तराखंड वन विकास निगम को आवास भत्ता देने को मंजूरी, 7th pay के अनुसार
+ऊर्जा निगमों के md, director के चयन पर इंदु कुमार पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार होगा चयन
+वन टाइम सेटलमेंट को लेकर निर्णयके ययदी एक बार सेटलमेंट होगा उसके बाद यदि कोई बदलाब सेटेलाइट तस्वीर में हुआ तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
+हरकी पेड़ी से चंडी देवी रोप वे को मंजूरी, 149 करोड़ की मंजूरी
+आपदा से जुड़े वाद को पीडब्लूडी को हस्तांतरित किया गया मंजूरी
+उत्तराखंड वन विकास निगम में 7 वे वेतनमान के तहत आवास भत्ते को मंजूरी
+जल विधुत निगम का वार्षिक प्रतावेदन को सदन की पटल पर रखने को मंजूरी
+ऊर्जा विभाग के तीनों निगमो में एमडी, डायरेक्टर के चयन में बदलाव को मंजूरी
+इंदू कुमार पांडेय की रिपार्ट के आधार पर ही एमडी और डायरेक्टर की नियुक्ति होगी
+महिलाओं को खातेधारक में लाने का अध्यादेश को मंजूरी
+अवैध निर्माण को लेकर कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
+सैटेलाइट के माध्यम से होगी अवैध निर्माण पर निगरानी
+वन टाइम स्टाइलमेंट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
+हर की पौड़ी से चंडी देवी मंदिर रोपवे को मंजूरी
+राज्यपाल के अभिभाषण के लिए मुख्यमंत्री को कैबिनेट ने सौंपा जिम्मा
+सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रत्यावेदन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने को मंजूरी
Recent Comments