Thursday, November 14, 2024
HomeStatesUttarakhandअपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी

अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी

“पहले चरण में 14 जून को दीनदयाल पार्क में धरना तो दूसरे चरण में होगा 30 जून मुख्यमंत्री आवास कूच”

देहरादून, शहीद स्मारक पर लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा एक बैठक आहूत की गईं। जिसमें चुनावी दौर के चलते काफी लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों के लम्बित चल रही मांगों को लेकर आगे रणनीति पर गहन चर्चा की गयी । प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद आज राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में बड़े संघर्ष की तैयारी को लेकर लामबद्ध होकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की आवश्यकता है।
बैठक में ऋषिकेश से आये रुकम पोखरियाल व मंच के सलाहकार केशव उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपेक्षा के चलते आज राज्य आंदोलनकारी हताश हैं। आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा ने कहा कि आज तक हमारे राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण के लिये सरकार की ओर मुंह ताकने को मजबूर हैं वहीं सरकार की ट्रेजरी की व्यवस्था के तहत महीनों से पेंशन जारी नहीं हो रही हैं जिससे सेैंकड़ों पेन्शन पा रही महिलायें अपने इलाज का खर्च भी नहीं उठा पा रही हैं। सरकार से मांग करते हैं कि वह हमारी पेन्शन पुरानी व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी कार्यालय से ही बनाएं रखे।
प्रदेश प्रवक्ता/जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आज प्रदेश के राज्यपाल पर आंदोलनकारियों से मिलने का समय नहीं हैं औऱ ना ही विधयेक पर हस्ताक्षर किये जिससे प्रश्नचिंह खड़े होते हैं। सरकार ने यूसीसी लाकर प्रदेश के मूल निवास पर कुठाराघात करने का कार्य किया और न ही सशक्त भू कानून को लागू किया जिसका हश्र यह हो रहा क़ि प्रदेश में बाहर से बहुत बड़ी लाखों की आबादी आती जा रही हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच अब प्रदेश बचाने हेतु सशक्त भू कानून लागू कराने एवं रोजगार बचाने के साथ अन्य आउट सोर्स एजेंसियों का विरोध करेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने सभी के सुझावों पर विचार करने के उपरान्त घॊषणा करते हुये कहा क़ि पहले चरण में 14 जून को दीनदयाल पार्क में धरना दिया जायेगा। यदि सरकार फिर भी ना जागी तो दूसरे चरण में 30 जून को दिलाराम चौक से मुख्यमन्त्री आवास कूच किया जायेगा। बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने की।

बैठक में मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रुकम पोखरियाल , जगमोहन मेहन्दीरत्ता , गम्भीर मेवाड़ , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , जबर सिंह पावेल , विशम्भर दत्त बौंठियाल , शान्ति शर्मा , पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , राधा तिवारी , पुष्पा नेगी , गणेश डंगवाल , सतेन्द्र भण्डारी , बलबीर सिंह नेगी , मोहन खत्री , नवीन राणा , विनोद असवाल , चन्द्र किरण राणा , सुरेश कुमार , लोक बहादुर थापा , प्रेम सिंह नेगी , बीर सिंह रावत , सतेन्द्र नौगाँई , बलबीर सिंह नेगी , प्रभात डण्डरियाल , राकेश नौटियाल , राजेश्वरी नेगी , सुशील विरमानी , रघुवीर सिंह तोमर , विजय पाहवा , विमला रावत , माया खत्री, मुन्नी राणा, सावित्री नेगी आदि उपस्थित रहे।

 

सुनहरे घुंघरू डांस स्टूडियो ने धूमधाम से मनाया 8वां वार्षिक समारोह

“बाल कलाकारों ने कथक एवं शास्त्रीय लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से जीता लोगों का दिल”

 

देहरादून, सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक आरोहण को लेकर सुनहरे घुंघरू डांस स्टूडियो ने अपना 8वां वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया। नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजत कार्यक्रम में सुनहरे घुंघरू के बाल कलाकारों ने कथक/अर्धशास्त्रीय एवं लोकनृत्य की सार्थक प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया, कार्यक्रम मुख्य रूप से कलाकारों ने द्वारा तीन ताल, धमार ताल, झप ताल एवं पंचम सवारी की प्रस्तुति दी, जिसे देख कर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत सुनहरे घुंघरू की निर्देशिका श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा गणेश वंदना, दुर्गा स्तुति और शिव तांडव की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके उपरान्त कलाकारों के द्वारा विभिन्न तरानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुये बाल संरक्षण अधिकार उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्षा ऊषा नेगी ने प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण बनाने का आह्वान किया | इस अवसर निर्देशिका मोनिका गुप्ता ने सार्थक एवं सांस्कृतिक पक्ष के साथ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम का संचालन करते हुये सुनहरे घुंघरू की निर्देशक कथक गुरु मोनिका गुप्ता ने
सार्थक एवं सांस्कृतिक पक्ष के साथ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान विजय गुप्ता, शशि गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष आशीष बाल कलाकारों ने भी अपनी मनमोहन कला का भव्य प्रदर्शन किया अर्निका थापा, सेमी.,अन्वी बडोला,सांभवी थापा, गौरवी बिष्ट, शिवन्या गुप्ता. मिलनशी गुरुंग, विदुषी शर्मा, रितिका राव, अवनी रावत आश्वी बहुगुणा, अनुश्री मेंगवाल. वैदेही नेगीम्स. समीक्षा तोपवाल, अर्शी भल्लाम्स. ,अपराजिता वर्मा, अक्षिता वर्मा, अद्विका पंथरी, अलंकृता कंबोज,अंशिका पंवार, भाविनीचौबे,हिमांशीखत्री,देवांशी खत्री,प्रतिष्ठाघोष,प्रणवीत्यागी,अंशिकाबेलवाल,सायशा त्रिपाठी, साक्षी शर्मा,जहान आनंद, श्वेत आनंद नेगी, सिद्धिका डोभाल, सृष्टि, वैष्णवी कठैत,पायल थापा, शगुन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments