Friday, February 7, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन ने किया कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का...

उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन ने किया कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का अभिनन्दन

स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रहती है : सचिन गुप्ता

देहरादून, उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन के दस वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर हिन्दू नेशनल स्कूल में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती सविता कपूर रही I
उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व संगठन स्कूल वैन वाहन चालकों के हित के लिए संगठन का गठन किया गया था I स्कूल वैन को उत्तराखण्ड सरकार से स्कूल कैब की मान्यता दिलाने के लिए संगठन के बैनर तले एक लंबा संघर्ष चला, जिसका परिणाम यह मिला कि आज स्कूल वैन को स्कूल कैब की मान्यता मिल चुकी है व हजारों युवा इस रोजगार से जुड़कर अपना परिवार चला रहे है I शुरुआत में मात्र 40 वैन चालक संगठन से जुड़े थे और वर्तमान मे 1135 स्कूल वैन चालकों का संगठन के पास रजिस्ट्रेशन है, सचिन गुप्ता ने बताया कि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रहती है जिसके लिए संगठन ने अपने कठोर नियम बनाए हुए है
उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन ने दून शहर के सौंदर्यीकरण/स्मार्ट सिटी बनाए जाने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया |

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, लाॕयंस पंकज बिजल्वाण, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, गगन ढींगरा, मुकेश कश्यप, पवन पासवान,विपिन जोशी, सन्नी कुमार,जतिन अरोरा, पवन मेहंदीरत्ता, मुकेश कुमार, सुमित कश्यप, विमल कुमार, त्रिलोक सिंह, रमेश रावत, कुलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments