“ट्रस्ट वर्तमान में 20 संसाधन हीन एवं पितृहीन बच्चों की शिक्षा में कर रहा मासिक सहयोग”
देहरादून, उत्तराखण्ड़ सतरुद्रा ट्रस्ट ने रविवार को कौलागढ़ रोड़ स्थित एक रेस्टोरेन्ट में अपना वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया। अधिवेशन में ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी सपत्नीक, सहयोगी, लाभार्थी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आशा रावत, नीलिमा धूलिया एवं अंजू भट्ट द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई।
ट्रस्ट के सचिव महेंद्र पाल सिंह नेगी ने अपने स्वागत संबोधन के साथ ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी एवं गत वर्ष में किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बताया कि ट्रस्ट वर्तमान में 20 संसाधन हीन एवं पितृहीन बच्चों की शिक्षा में मासिक सहयोग कर रहा है एवं अब तक कुल 33 बच्चे इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित हो चुके हैं। इसके साथ ही 20 निर्धन परिवारों को भी प्रतिमाह 1500/ आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नर्सिंग कोर्स कर रही तीन छात्राओं को प्रवेश शुल्क के रूप में प्रत्येक को 15000/- तक का सहयोग किया गया। असहाय वर्ग को चिकित्सा सहायता के अंतर्गत नेत्र, शल्य क्रिया एवं रक्त विकार की चिकित्सा के लिए 25000/- का सहयोग किया गया। इस वर्ष उत्तराखण्ड के दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षारत मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग के साथ सम्मान पत्र भी दिये गए। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पांच दूरस्थ व दुर्गम विद्यालयों के 21 छात्रों को ₹ 83000/ की सम्मान राशि वितरित की गई। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण, कैरियर काउंसिलिंग, गौ संरक्षण एवं टी बी मुक्त भारत अभियान में किये गए सहयोग का भी उन्होंने विवरण साझा किया। उन्होंने वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी सहयोगियों, लाभार्थियों एवं उपस्थित महानुभावों का कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने ट्रस्ट के भावी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी। मांगल डॉट कॉम के संस्थापक विजय भट्ट ने कहा कि ट्रस्ट ने बहुत कम समय में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। समाज में अंतिम पायदान के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए बहुत अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि सभी लोगों को इस तरह के सहयोगात्मक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. राकेश बलूनी ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि ट्रस्ट लगातार समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य निष्काम एवं पारदर्शी भावना से कार्य करना है। ओजस्वी, यशस्वी, समृद्धि, गोविंद एवं स्कंधा ने गढवाली गीतों का प्रस्तुतीकरण कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की विवरणिका- 2025 का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती चित्रा रावत, श्रीमती रोशनी बिष्ट, श्रीमती खुशी लखेड़ा, श्रीमती अर्चना नौटियाल, श्रीमती मनोरमा पैन्यूली, तनीषा पंत, सर्वश्री बीरबल सिंह असवाल, ललित मोहन पैन्यूली, गणेश उनियाल, बृजमोहन पैन्यूली, राजेंद्र प्रसाद उनियाल, कर्नल एस एस रावत, अरुण कुमार जोशी, सिद्धार्थ आगा, ए. एम. पांथरी, कर्नल पी पी एस बिष्ट, शिव मोहन सिंह, ललित मोहन लखेड़ा, जय वर्धन लखेड़ा, विजय जुयाल, अरुण बड़थ्वाल, इंदू भूषण सकलानी, डॉ. अविनीश कुमार, डॉ. माधव मैठाणी, बृजमोहन पैन्युली, श्री श्रीकृष्ण कोटनाला, आलोक चौधरी आदि उपस्थित रहे। अंत में वीरेंद्र गुसाईं ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा असवाल ने किया।
Recent Comments