Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandएक अक्तूबर(आज) से दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें

एक अक्तूबर(आज) से दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें

देहरादून, एक अक्तूबर (आज) से दिल्ली सरकार ने यदि बीएस-4 मानक की बसों की एंट्री बंद की तो उत्तराखंड रोडवेज की 230 से ज्यादा बसें दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने तीन महीने पहले उत्तराखंड रोडवेज को पत्र भेजकर एक अक्तूबर से सिर्फ बीएस-6 मानक की बसें दिल्ली भेजने को कहा था, लेकिन रोडवेज बसों का इंतजाम नहीं कर पाया। ऐसे में यदि बसों की एंट्री बंद हुई तो रोजाना दिल्ली आवाजाही करने वाले दस हजार से ज्यादा यात्रियों की मुसीबत बढ़ सकती है।

रोडवेज की 60 फीसदी बसों का संचालन दिल्ली रूट पर होता है। सबसे ज्यादा आय भी इसी रूट से मिलती है। प्रदेश भर से रोजाना 250 बसें इस रूट पर चलती हैं। अभी जो बसें दिल्ली रूट पर चल रही हैं, वह बीएस-4 मानक की हैं। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार एक अक्तूबर से दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री बंद करने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए दिल्ली सरकार ने दो महीने पहले उत्तराखंड परिवहन निगम को पत्र भी भेज दिया था। इसके बाद रोडवेज ने दिल्ली रूट पर 141 सीएनजी बसें चलाने के लिए ई-टेंडर जारी किए। बताया जा रहा है कि करीब 15 लोगों ने दिल्ली रूट पर सीएनजी बस चलाने के लिए टेंडर जमा किए हैं, जो रोडवेज को 40 बसें मुहैया करवाएंगे। लेकिन अभी तक यह बसें मिल नहीं पाई |
रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक अक्तूबर से बीएस-4 बसें नहीं भेजने के लिए सुझाव पत्र भेजा था। इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, इसलिए जो बसें दिल्ली जा रही है, वह जाती रहेंगी। हमारे पास 17 सीएनजी बसें हैं। नये टेंडर में 40 बसें मिली थी, लेकिन अभी वाहन स्वामियों ने बसें उपलब्ध नहीं करवाई, उनको तीन महीने का समय दिया गया है।

इन रूटों पर सीएनजी बसें चलाने का कार्यक्रम था सरकार का :

देहरादून-दिल्ली 20, देहरादून-दिल्ली-फरीदाबाद छह, ऋषिकेश-दिल्ली 12, रुडकी दिल्ली 10, हरिद्वार-दिल्ली 16, हरिद्वार-दिल्ली-कुतुबगढ़ एक, हरिद्वार-दिल्ली-गुरुग्राम दो, हरिद्वार-दिल्ली-पलवल एक, हल्द्वानी-दिल्ली 12, हल्द्वानी-दिल्ली-फरीदाबाद दो, काठगोदाम-दिल्ली छह, काठगोदाम-दिल्ली-गुरुग्राम दो, काठगोदाम-दिल्ली-फरीदाबाद एक, रुद्रपुर-दिल्ली 10, टनकपुर-दिल्ली 12, टनकपुर-दिल्ली-हिसार एक, कोटद्वार-दिल्ली दस, कोटद्वार-फरीदाबाद वाया दिल्ली दो, कोटद्वार-दिल्ली-गुरुग्राम दो, रामनगर-दिल्ली-फरीदाबाद एक, काशीपुर-दिल्ली, देहरादून-नोएडा दस सेवाएं चलाई जानी है।

 

मौनकांडा में 22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मानसिक रुप से विक्षिप्त थीं युवती

पिथौरागढ़, जनपद में पाटी के मौनकांडा में 22 वर्षीय युवती ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार युवती मानसिक रुप से कुछ वर्ष से विक्षिप्त थीं।
लोहाघाट के उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद ने बताया कि बुधवार देर शाम को पाटी के मौनकांडा निवासी पूजा उम्र 22 पुत्री त्रिलोक राम ने अपने घर से 100 मीटर दूर पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने पर पाटी पुलिस व लोहाघाट पुलिस मौके में पहुंच शव को पेड़ से उतारकर पंचनामे की प्रक्रिया की गई। उन्होंने ने बताया कि घर वालों से पूछताछ करने पर युवती को लम्बे समय से मानसिक रुप से विक्षिप्त होने की बात कही गई, देर रात शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी के शव गृह में रखा गया। गुरुवार सुबह परिजन पोस्टमार्टम के लिये उप जिला अस्पताल लोहाघाट ले गये। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद, हेड कास्टेबल कैलाश सिंह करायत,तुलसी भट्ट, रमेश नाथ,प्रीती पाण्डेय, अनिल कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments