Friday, October 25, 2024
HomeStatesUttarakhand13सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एशोशियशन हरिद्वार ने ज्ञापन...

13सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एशोशियशन हरिद्वार ने ज्ञापन सौपा

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) सहायक अभियंता से अघिशासी अभियंता और अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पदो पर पदोन्नति को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एशोशियशन हरिद्वार ने ज्ञापन सौपा

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स ने अपनी 13सूत्रीय मांगो को लेकर होने वाले आंदोलन के क्रम मे आज मुख्य अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार,मुख्य सचीव उत्तराखंड सरकार और सचीव ऊर्जा उत्तराखंड सरकार ज्ञापन प्रेषित किया किया.उत्तराखंड पावर जूनियर इजीनियर्स एशोशियसन
के जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक हम संघर्षरत रहेंगे.
तथा अगामी कार्यक्रम निम्नवत रहेगा. 26 – 31 – मा० जन प्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन
06 nov – सत्याग्रह जॉन ऑफिस हरिद्वार (upcl )
13 nov – सत्याग्रह (गढ़वाल जोन ) upcl
16 nov – सत्याग्रह ऊर्जा भवन
23 nov – कार्यकारणी बैठक ज्ञापन कार्यक्रम मे निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे.

श्री ई०शशिकांत सिंह -जिला अध्यक्ष
ई०नीरज सैनी:-प्रांतीय उपमहासचीव
ई०एच०एस बोरा प्रांतीय सचीव
ई० लखपत सिंह नेगी- मंडल अध्यक्ष,
पारस सैनी-जिला प्रचार सचीव,
तथा अजय धीमान, और KRनेगी उपस्थित रहे..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments