Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड पुलिस के जवान राजेन्द्र नाथ ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची...

उत्तराखंड पुलिस के जवान राजेन्द्र नाथ ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया भारतीय ध्वज

देहरादून, एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह नाथ द्वारा 29 जनवरी 2024 को समय प्रातः 11:30 बजे (दक्षिण अमेरिका समयानुसार) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊँची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अभिनव कुमार द्वारा सफलतापूर्वक आरोहण करने के लिए मुख्य आरक्षी राजेन्द्रनाथ की सराहना की। देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम गौरवान्वित किये जाने पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रु 10,000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी। श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ द्वारा राजेन्द्र नाथ को सफल आरोहण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन पर्वतारोहण अभियानों से प्राप्त अनुभव हाई एल्टीट्यूड एरिया में एसडीआरएफ की कार्यदक्षता व निपुणता बढ़ाने में अत्यंत सहायक होगा।
सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा राजेंद्र नाथ को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय एवं उत्तराखंड पुलिस का ध्वज लहराने के लिए शुभकामनाएं दी गयी एवं कहा कि इससे अन्य कार्मिक भी लाभान्वित होंगे।

 

दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में फिल्म ‘सब लीला है’ तथा ‘समा’ का हुआ प्रदर्शन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से संस्थान के सभागार में मंगलवार को महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर दो फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
पहले निर्मल चंद्र द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सब लीला है’ (63 मिनट) तथा इसके बाद दूसरी फिल्म ‘समा : भारत का मुस्लिम रहस्यवादी संगीत’ (63 मिनट) जो शाज़िया खान द्वारा निर्देशित है दिखाई गई। ये फिल्में प्रदर्शन के लिए पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग ट्रस्ट द्वारा बहुत उदारतापूर्वक दी गयी हैं। सामाजिक फिल्मों के प्रदर्शन की कड़ी में इन दो फिल्मों को आज के कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया।
फिल्म के प्रारम्भ होने से पूर्व दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से सभागार में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया और फ़िल्म का सामान्य परिचय दर्शकों के सम्मुख रखा गया।
निर्मल चंद्र एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं जो निर्माता, निर्देशक, छायाकार, शोधकर्ता, पटकथा लेखक और संपादक के रूप में वृत्तचित्रों के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहे हैं। उनकी फिल्में ‘मोती बाग’, ‘ड्रीमिंग ताज महल’, ‘द फेस बिहाइंड द मास्क’ सहित अन्य फिल्मों को उनके मानवतावादी दृष्टिकोण के लिए सराहा गया है और उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में जगह बनाई है। निर्मल चंद्र फिल्म निर्माण पर कार्यशालाएं भी आयोजित करते हैं।
शाजिया खान एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं, जो अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर निर्देशक, छायाकार और निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और प्रदर्शित फिल्में कारवां, सलाम इंडिया और सामा – मुस्लिम मिस्टिक म्यूजिक ऑफ इंडिया, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मुसलमानों के ऐतिहासिक, नृवंशविज्ञान और आध्यात्मिक सह-अस्तित्व का गहराई से दस्तावेजीकरण करती हैं। उनका काम कई अंतरराष्ट्रीय चैनलों जैसे अलजज़ीरा, बीबीसी, डच टीवी आदि पर दिखाया गया है। उपरोक्त फ़िल्मों के प्रदर्शन के बाद इसके विषय वस्तु व अन्य बिंदुओं पर दर्शकों ने सामान्य बातचीत भी की ।
इस अवसर पर सभागार में गोपाल सिंह थापा, विजय शंकर शुक्ला हिमांशु धूलिया लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, विनोद सकलानी,निकोलस , तथा चन्द्रशेखर तिवारी , डॉ.योगेश धस्माना,सुंदर सिंह बिष्ट, बिजू नेगी,सहित अन्य फिल्म प्रेमी, रंगकर्मी, लेखक, साहित्यकार, साहित्य प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्विजीवी, पुस्तकालय के सदस्य तथा युवा पाठक उपस्थित रहे।

 

फ़िल्म ‘सब लीला है :
निर्मल चंदर द्वारा निर्देशित बेहतरीन फ़िल्म है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लगभग 20 किलोमीटर दूर दो गाँव हैं – रुदाही जहाँ मुख्य रूप से हिंदू रहते हैं और बरगदी, जहाँ मुख्य रूप से मुस्लिम रहते हैं। पिछले चालीस वर्षों से सभी सामाजिक बाधाओं से कहीं दूर इन गांवों के हिंदू और मुस्लिम मिलकर सालाना राम लीला का मंचन करते हैं, जो हिंदू भगवान राम के जीवन को चित्रित करने वाला एक महाकाव्य है, जिसमें कई मुख्य भूमिकाएं मुसलमानों द्वारा भी निभाई जाती हैं।

दूसरी फिल्म ‘समा :
भारत का मुस्लिम रहस्यवादी संगीत’ शाज़िया खान द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म वास्तव में एक शानदार ध्वनि बनने के लिए भारत की मुस्लिम संगीत परंपराओं और अन्य परंपराओं के साथ उनकी बातचीत का पता खोजती है। यह उस संबंध की खोज करती है जो कलाकार को निर्माता के साथ एक होने और शांति और आनंद का अनुभव करने की अनुमति देता है। इस फिल्म में संगीत के खुले, सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों की बेहतरीन झलक भी दिखाई देती
है।

 

द हेरिटेज स्कूल ने हेरिटेज स्कूल उत्तर कैम्पस को संघर्षपूर्ण मैच में 12 रन से हराया

 

देहरादून(सेवासिंह मठारू), हेरिटेज स्कूल उत्तर कैम्पस गर्व से घोषणा करता है कि इंटर स्कूल जूनियर बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट-2023-24 के चौथे दिन का सफल समापन हुआ।
आज के रोमांचक मैच में, हेरिटेज स्कूल और हेरिटेज स्कूल उत्तर कैम्पस के बीच संघर्षभरा मुकाबला हुआ, जिसमें हेरिटेज स्कूल ने 12 रनों से जीत हासिल की। उनका शानदार प्रदर्शन, युक्तिक खेलने और व्यक्तिगत उपलब्धियों के साथ, एक योग्य जीत लाने में सहायक रहा।

दिन की उत्कृष्टता का केंद्र था हेरिटेज स्कूल के कप्तान दिव्यम, जिन्होंने अप्रतिम नेतृत्व कौशल दिखाए और बैट और गेंद दोनों में सकारात्मक योगदान दिया। उनका अद्वितीय ऑल-राउंड प्रदर्शन ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दूसरा मैच NDBS बनाम St. Thomas के बीच खेला गया जहां पहले ने 14 रनों से जीत हासिल की। आयुष्मान ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

खेल पर उत्साही प्रतिस्पर्धा ने न केवल दर्शकों को मनोरंजन प्रदान किया बल्कि युवा क्रिकेटर्स के अद्भुत प्रतिभा और खेलमन को भी प्रदर्शित किया। तीसरा मैच St. Judge’s बनाम Winhill Global School के बीच खेला गया था जिसमें St. Judge’s ने 7 विकेटों से जीत हासिल की।

हेरिटेज स्कूल उत्तर कैम्पस सभी भाग लेने वाली टीमों, कोचों और खिलाड़ियों को उनके समर्पण और उनकी प्रशंसा के लिए हार्दिक बधाई भेजता है।
अध्यक्ष श्री अवधेश चौधरी, निदेशक श्री सिद्धार्थ चौधरी, और प्रधानाध्यापिका श्रीमती दीपाली सिंह ने टीमों और उनके कोचों की सराहना की, उनके खेल के आत्मा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।
जैसा कि टूर्नामेंट बढ़ता है, हेरिटेज स्कूल उत्तर कैम्पस उम्मीद करता है कि और भी रोमांचक मैच होंगे और युवा खिलाड़ियों के प्रति उनकी कौशल और खेलमन की जारी दिखाई।

 

तपोवन के पास खाई में फंसे विदेशी पर्यटक को एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

ॠषिकेश, पुलिस चौकी तपोवन द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि होटल डिवाइन के पास एक विदेशी पर्यटक लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी के बीच एक पेड़ पर फंसा हुआ है तथा नीचे गंगा नदी है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही HC अर्जुन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रोप रैपलिंग की सहायता से उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनाई व रोप द्वारा अटैच कर पूर्ण सुरक्षा के साथ वहां से सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

रेस्क्यू किये गये व्यक्ति का नाम :
Vitali Podobed s/o Victor, AGE-40 yrs. Country- Belarus

 

सेवा सप्ताह के तहत दिव्यांगजन सहायता शिविर में 271 जरुरतमंद व्यक्तियों को मिला लाभदिव्यांगजन सहायता शिविर में 271 जरुरतमंद व्यक्तियों को मिले उपकरण -  hindnewstv- हिंद न्यूज टीवी

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधायक व सरकार में मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी, मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत देहरादून के दून विहार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में दिव्यांगजन सहायता शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिविर में आंख, कान की जांच सहित चश्मे, कान की मशीन, छड़ी, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर जैसे जरुरतमंद उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये।
इस अवसर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा 65 लाख की लागत से दून विहार में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि 75 लाख की लागत से वेंडर जोन बनाया जायेगा, जिससे रेड़ी ठेली वालो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अंतिम क्षेत्र के व्यक्ति को लाभ पहुंचे इस दिशा में पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि मेरे जन्मदिवस को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ देहरादून दून विहार के बूथ संख्या 51 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 109वें संस्करण को सुना और देखा।
सेवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान और एलिन्को के सहयोग से आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर में 3 ट्राईसाइकिल, 14 व्हील चियर, 35 छड़ी, 12 बैशाखी, 167 चश्में व 50 कान की मशीन जरुरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क प्रदान की गयी। इस दौरान एडिप के प्रभारी जगदीश लखेड़ा, प्रमिल चौधरी, अमोद सिंह, भास्कर गुरुंग, वेदांत सिंह, अंजनी कुमार, चंचल सिंह, एलिन्को के प्रभारी सोपिक दास उपस्थित रहे।
इस दौरान दर्जाधारी राज्यमंत्री विनय रूहेला, कैलाश पंत, पार्षद संजय नौटियाल, बूथ अध्यक्ष निशा शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, कार्यक्रम संयोजक पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंडल महामंत्री आशीष थापा, अंकित जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद थापा, राकेश चड्ढा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, निरंजन डोभाल सहित बीजेपी कार्यकर्ता तथा स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments