Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : नई एसओपी जारी, राज्य के भीतर 75 फीसदी क्षमता के...

उत्तराखंड़ : नई एसओपी जारी, राज्य के भीतर 75 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे सार्वजनिक यात्री वाहन

देहरादून, कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने सार्वजनिक यात्री वाहन को राज्य के भीतर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने के आदेश दिए थे। अब इस बीच परिवहन विभाग ने सोमवार को नई एसओपी जारी कर वाहनों के संचालन पर तस्वीर साफ कर दी। राज्य में कोविड कर्फ्यू के पांचवे चरण में सार्वजनिक यात्री वाहन राज्य के भीतर 75 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एसओपी में केवल अंतर्राज्यीय मार्ग पर ही 75 फीसदी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई थी।

इन बातों का रखना होगा ध्यान:-

यात्रा शुरू करने और समाप्त करने पर वाहन का पूर्ण सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य होगा।यात्रियों के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा, ड्राइवर और परिचालक को मास्क और दस्ताने भी पहनने होंगे।वाहन तय स्टॉपेज पर ही रुकेंगे। ड्राइवर कंडक्टर मनमाने तरीके से वाहन को रास्ते में नहीं रोक सकते।

होलसेल-रिटेल दुकानों के गोदामो में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ही सामान लोड करने और उतारने की छूट।

एसओपी के अनुसार राज्य के भीतर एवं अंतरराज्यीय मार्गों पर वाहन की पंजीयन पुस्तिका में निर्धारित सीटिंग क्षमता के 75 प्रतिशत के आधार पर संचालन की अनुमति होगी। यात्रियों से राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दर पर ही किराये की वसूली की जाएगी।

वहीं निजी वाहनों को नियम व प्रोटोकॉल के तहत 50 प्रतिशत की सीमा के तहत ही वैध आईडी और आकस्मिक कारणों के लिए अनुमति दी जाएगी। ऑटो और टैक्सी को केवल आपातकालीन उद्देश्य हेतु यात्रा की अनुमति है।

इसके अलावा पूर्व में जारी एसओपी के सभी दिशा-निर्देश मान्य होंगे। परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि, राज्य के भीतर व अंतरराज्यीय मार्ग पर सभी वाहन एसओपी के मानक के अनुसार ही चलेंगे।

कोविड सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि इन नियमों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments