Tuesday, January 28, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर "भारत...

उत्तराखंड़ : कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर “भारत बंद” का मिला जुला असर

देहरादून, केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तराखंड में किसानों बंद को समर्थन मिल रहा है। विभिन्न किसान संगठन ने धरना दे रहे हैं। कहीं ट्रैक्टर रैली निकाली गई तो कहीं किसान धरने पर बैठ गए। वहीं पुतला दहन भी किया गया। राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। बहरहाल राज्य में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है, राजधानी देहरादून में भारत बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी सड़कों पर निकले। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पलटन बाजार में घूमकर व्यापारियों से सहयोग मांगा। दुकानें बंद करने की अपील की । इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। किसान बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।किसानों के भारत बंद का असर सड़कों पर नज़र आया है बाज़ारों में बंद का मिला जुला असर दिखा है, किसान बिल के विरोध में कोंग्रेसी सडकों पर उतर कर अपना विरोध करते हुए देहरादून के घंटाघर तक पहुंचे मोदी विरोदी नारे लगते हुए कांग्रेस ने राजपुर रोड से जुलुस निकालते हुए क्लॉक टॉवर पर विरोध किया अंदोलन को लेकर समाजिक दूरी का पालन नज़र नहीं आया बाज़ारों में बंद के कारण दुकाने बंद रही।

भाकियू दोपहर बाद आशारोड़ी पर प्रदर्शन कर जाम लगाएगा। यह दो घंटे का जाम रहेगा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि यूनियन दुकानों, प्रतिष्ठानों को नहीं बंद कराएगा। दो घंटे चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक की। देहरादून का ट्रांसपोर्ट नगर सूना पड़ा रहा।

राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर भारत बंद का समर्थन किया। हालांकि देहरादून में भी बंद का व्यापक असर नजर नहीं आया। डोईवाला में बंद के समर्थन में दुकानें बंद रखी गईं। वहीं किसानों द्वारा रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया गया।

बैंक कर्मियों ने काली फीती बांधकर किया समर्थन

ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शहर के विभिन्न बैंकों में कर्मचारी भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। इसके लिए हाथों में काली फीती बांधकर कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है।

हालांकि, बैंककर्मियों ने कार्य का बहिष्कार नहीं किया है। वहीं, उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के सदस्य भी किसान आंदोलन के समर्थन व कृषि कानूनों के विरोध में हाथों में काली फीती बांधकर कार्य कर रहे हैं।

उत्तराखंड़ के हरिद्वार शहरी और देहात क्षेत्र में भारत बंद बेअसर दिखाई दिया । रोजाना की तरह बाजार खुले हैं, आवाजाही है। पुलिस अलर्ट है और अलग~अलग थाना क्षेत्रों में मुस्तैद है। बंद के समर्थन करने वालों पर नजर रखी जा रही है। धनपुरा में कांग्रेस नेता महावीर रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन भी किया गया। ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, चमोली, श्रीनगर में भारत बंद का असर नहीं दिखा। यहां दुकान खुली हुई हैं। वाहनों की आवाजाही जारी है। भवाली में बंद बेअसर है।

ऊधमसिंह नगर में बंद सबसे ज्यादा असर
किसानों के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन का सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में देखने को मिला। यहां भारत बंद के समर्थन में सुबह से ही सभी दुकानें बंद रखी गईं। मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। भारत बंद और किसान आंदोलन को रुद्रपुर के व्यापारियों, मजदूरों, सिख संगठन और पेट्रोलियम एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है, साथ ही पेट्रोल पंप सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे। रुद्रपुर रोडवेज डिपो से दिल्ली के लिए बसें संचालित नहीं हुई। रुद्रपुर मुख्य बाजार में खुली कुछ दुकानों को व्यापारियों ने बंद कराया। काशीपुर में भारत बंद को लेकर मुख्य बाजार बंद रहा।

काशीपुर में किसान धरने पर बैठे और यहां सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स मौजूद है। रुद्रपुर में बाटा चौक में किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। बाजपुर में भारत बंद के आह्वान पर बाजार बंद कराया। यहां भी पुलिस तैनात है। जसपुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन कर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन ने यहां ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

हल्द्वानी में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। यहां ट्रांसपोर्ट की दुकानें बंद रहीं। पुरानी सब्जी मंडी खुली रही। पिथौरागढ़ में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। लोहाघाट, चंपावत में बाजार पूरी तरह खुला।

 

व्यापार मंडल ने बंद को राजनीति बताते हुए शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था |
राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर भारत बंद का समर्थन किया, काशीपुर में भारत बंद को लेकर मुख्य बाजार बंद रहा। ऊधमसिंह नगर जिले में किसानों के बंद को सबसे ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments