Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड लोक सभा चुनाव : निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भरा पर्चा

उत्तराखंड लोक सभा चुनाव : निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भरा पर्चा

हरिद्वार, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तारीख के दूसरे दिन आज निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर हरिद्वार सीट से नामांकन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे। भाजपा से इस सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मैदान में हैं।
वहीं, कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके बेटे का नाम चर्चा में है। बता दें कि विधानसभा के चुनाव में उमेश कुमार ने भाजपा के गढ़ में खानपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। अब उनके लोकसभा से नामांकन करने के बाद इस सीट पर चुनाव दिलचस्प होगा।
नामांकन के बाद उमेश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार के मान सम्मान की लड़ाई है।यहां के बेरोजगारों को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार के हर ब्लॉक और मुख्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में घूसखोरी हो रही है। किसानों की दुर्गती हो ही है। सभी सरकारें हमें गुलाम बनाना चाहती हैं।
उन्होंने तंज कसते हएु कहा कि ‘सबसे पहले उन प्रवासी पक्षियों को खदेड़ना है जो यहां आते हैं, दाना चुगते हैं वो फिर वापस दिल्ली चले जाते हैं, पांच साल यहां दिखते नहीं है।’ कहा कि हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, सभी प्रवासी हैं।
कहा कि बीजेपी को अपना 10 साल का सांसद जीता हुआ क्यों बदलना पड़ा ? क्या कारण रहे कुछ तो कारण रहे होंगे बदलने के। कहा कि अगर सांसद ने काम किया होता उन्होंने लोगों के बीच में रहकर सब कुछ किया होता तो बदलना नहीं पड़ता।

 

तीन वामपंथी पार्टियों की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक सम्पन्न : राज्य में वामदल इंडिया गठबंधन का करेंगे समर्थन

हल्द्वानी, भाकपा (माले), भाकपा, माकपा तीन वामपंथी पार्टियों की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से माले नेताओं डा कैलाश पाण्डेय और के के बोरा ने भागीदारी की। बैठक से लौटकर माले नेताओं ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीनों वामपंथी पार्टियों ने तय किया कि उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जिस पार्टी के जिन भी उम्मीदवारों को खड़ा करेगा उनके पक्ष में संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।
वामपंथी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि, मोदी सरकार देश की जनता के लिए आपदा बन चुकी है इसलिए इस लोकसभा चुनाव में इस सरकार का जाना बेहद जरूरी है। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का कार्यभार इस लोकसभा चुनाव का प्रमुख कार्यभार है जिसको इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने अंगीकार किया है।
माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, “न खाऊंगा और न खाने दूंगा के मोदी जुमले की पोल चुनावी बॉन्ड योजना के महा भ्रष्टाचार ने खोल कर रख दी है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए घूस के रूप में अरबों रुपए का चंदा लिया यह बात पूरी तरह उजागर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश को परिवार बताने वाले प्रधानमंत्री का परिवार उनके कुछ चहेते पूंजीपति हैं यह बात जनता के सामने आ चुकी है। देश की जनता चुनावी बॉन्ड के इस महा भ्रष्टाचार के लिए मोदी और भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी और लोकसभा चुनाव में इसके लिए करारा जवाब देगी।
माले राज्य कमेटी सदस्य के के बोरा ने उत्तराखंड की बेहतरी के लिए संघर्षरत सभी लोकतांत्रिक संगठनों, क्षेत्रीय दलों, समूह, व्यक्तियों, संगठनों से भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने हेतु इंडिया गठबंधन में शामिल होने व उत्तराखण्ड विरोधी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एकताबद्ध रूप में मोर्चाबंद संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
वामपंथी पार्टियों की देहरादून में हुई संयुक्त बैठक में भाकपा माले राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, माकपा राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, भाकपा राज्य सचिव जगदीश कुलियाल, भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य समर भण्डारी, माले नेता डा कैलाश पाण्डेय, के के बोरा, माकपा के वरिष्ठ नेता गंगाधर नौटियाल, राजेन्द्र पुरोहित आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments