Tuesday, November 19, 2024
HomeTrending Nowअंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की उत्तराखंड़ क्षत्रिय कल्याण...

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की उत्तराखंड़ क्षत्रिय कल्याण समिति ने रखी मांग

अंकिता के परिवार के लिये सरकार ने जो घोषणा की वह भी अभी तक पूरी नहीं हो पायी : विजय लक्ष्मी गुसांई

देहरादून, उत्तराखंड़ क्षत्रिय कल्याण समिति ने एक वर्ष पूर्व हुये अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये, स्थानीय प्रेस क्लब में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अंकिता भण्डारी की दु:खद स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर प्रेस वार्ता की गई। समिति के अध्यक्ष श्री अतुल नेगी जी ने कहा कि आज अंकिता भण्डारी के साथ हुए इस जघन्य कांड को एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। उत्तराखंड के युवा, बालिकाएं, महिलाएं तथा समस्त जनता इसके कारण क्षुब्ध व क्रुद्ध हैं। पत्रकारों से रूबरू होते हुये समिति के महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर ने कहा गया कि अभी तक दुर्दांत अपराधियों और कातिलों तथा हत्यारों के प्रति कोई भी कार्यवाही न करना अपराधियों को शरण देने वाला तथा जनता को हतोत्साहित करने वाला कार्य यह सत्तासीन भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने अंकिता हत्याकांड केस को तुरंत सीबीआई को सौंपकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाना चाहिए।
समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि अभी तक अंकिता दोषी कौन है इसका सरकार पता नहीं लगा पायी, वहीं पूर्व उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी गुसांई ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि अंकिता हत्याकांड जैसे जधन्य अपराध में भाजपा सरकार का एक भी विधायक न्याय के लिये आगे नहीं आया जबकि सबको उस वीआईपी के बारे में पता है फिर भी भाजपा नेता मुंह बंद कर बैठे हैं, श्रीमती गुसांई ने कहा कि आज अंकिता के परिवार के लिये सरकार ने जो घोषणा की वह भी अभी तक पूरी नहीं हो पायी, क्या ऐसी व्यवस्था के लिये उत्तराखण्ड़ की महिलाओं ने राज्य के लिये लड़ाई लड़ी थी | समिति के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह कैंतुरा ने इस प्रकरण पर उच्च स्तर से न्यायपूर्ण विवेचना न होने पर अत्यंत दु:ख व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में अतुल नेगी, कुंवर सिंह पुण्ड़ीर, जितेन्द्र बर्तवाल, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, दिनेश चौहान, रणजीत सिंह कैंतुरा एवं विजय लक्ष्मी गुंसाई आदि मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments