देहरादून, उत्तराखण्ड़ जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ द्वारा पौड़ी डिवीजन के श्रीनगर, श्रीकोट शक्तिविहार में विगत 15 से 25 वर्षो से पेयजल जैसी अति आवश्यक सेवा में कार्य कर रहे 38 कर्मचारियों को विभाग द्वारा हटाए जाने के विरोध में मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। वहीं पौड़ी के अधीक्षण अभियंता ने ठेकेदार के साथ मिलकर 38 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया। जिससे इन सभी कर्मचारियों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इसी विषय में संगठन ने लगातार वार्ता एवं पत्राचार से समाधान करने की कौशिश की, लेकिन अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों की नहीं सुनी और सहायक अभियंता को भेजकर कर्मचारियों को हटा दिया। इसके विरोध में प्रदेश संगठन ने मुख्य महाप्रबंधक को अल्टीमेटम दिया कि हटाए गए कर्मचारियों को उनके स्थान पर यथावत नहीं रखा गया तो संगठन देहरादून मुख्यालय में बिना लिखित सूचना के धरना देने को बाध्य होगा।
इस मौके पर प्रदेश संरक्षक गणेशनाथ गोस्वामी, प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार, प्रदेश महामंत्री मंगलेश लखेड़ा, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, प्रचार मंत्री पूर्ण चंद चौबे, कुमांऊ मंडल अध्यक्ष गोविन्द आर्य, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन खत्री, गढ़वाल मंडल कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, शाखा अध्यक्ष पौड़ी सुरजीत डोबरियाल, पुष्कर टमटा, कृष्णगीता, पिंकी, भरत, दीपक,स्तर पुंडीर, बलवीर, जस्वीर, राधा पाठक,शंभू पोखरियाल, विनोद पटवाल, यशवंत आदि मौजूद रहे l
Recent Comments