Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ शासन ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल

उत्तराखंड़ शासन ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल

देहरादून, प्रदेश सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल करने में जुटी हुई है। आज एक बार फिर राज्य के 3 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। अधिकारी दिलीप जावलकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं आईएएस शैलेश बगोली को आईटी व विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त चार्ज मिला है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रही सौजन्या के रिलीव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। आईएएस दिलीप जावलकर के पास वित्त, समेत पुराने विभाग भी रहेंगे। इन अधिकारियों को जल्द नया कार्यभार संभालने के आदेश भी दिए गए है।

 

सेटेलाईट सेंटर निर्माण के लिए एम्स को राज्य सरकार ने की भूमि हस्तांतरण, जल्द शुरू होगा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण

 

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश को राज्य सरकार की ओर से कुमाऊं मंडल में सेटेलाईट सेंटर निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण कर ली गई है। एम्स जल्द यहां सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण शुरू करेगा।

कुमाऊं सेंटर ऑफ एम्स ऋषिकेश के लिए मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान एम्स के अधिकारियों ने सेटेलाइट सेंटर के लिए चयनित भूमि पर कब्जा ले लिया है।
इसके लिए एम्स के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता की अगुवाई में संस्थान के अधिकारी उप निदेशक प्रशासन ले. कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी, अधिशासी अभियंता अजय गुप्ता व जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल मौके पर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा कुमाऊं मंडल के किच्छा, उधमसिंहनगर में एम्स के सेटेलाईट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि हस्तांतरित की गई है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ.मीनू सिंह ने बताया कि उक्त हस्तांतरित भूमि पर एम्स एक से डेढ़ वर्ष में टर्सरी केयर सेंटर स्थापित करेगा। कुमाऊं सेंटर ऑफ एम्स ऋषिकेश में सभी प्रकार की सुपरस्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि संस्थान की प्राथमिकता रहेगी कि कुमाऊं मंडल के लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं, जिससे उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश तक की दूरी तय नहीं करनी पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments