Tuesday, January 21, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन, नहीं रहे...

उत्तराखंड़ : पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन, नहीं रहे लोक कलाकार रामरतन काला

देहरादून, उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह भंडारी का बुधवार बीती रात निधन हो गया। उन्होंने कोटद्वार के बलभद्रपुर स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।नरेंद्र सिंह भंडारी ने वर्ष 2002 से 2007 तक नारायण दत्त तिवारी सरकार में बतौर शिक्षा मंत्री सेवा दी थी। पौड़ी से विधायक भी रहे।
नरेंद्र सिंह भंडारी ने कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी रहे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन पर दिवंगत की आत्मा की शांति व शोक संतप्त स्वजन को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है |

लोक कलाकार रामरतन काला का निधन

लोक कलाकार और गढ़वाली गीतों का सदाबहार गायक रामरतन काला अब इस दुनिया को अलविदा कह गया है। बीते कुछ सालों से लकवे के चलते उन्हें रंगमंच से दूर होना पड़ा था,
स्व. रामरतन काला ने लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के वीडियो गीतों में भी यादगार अभिनय किया। जिसमें ‘नया जमना का छौरों कन उठि बौल रौक एण्ड रोल, तेरो मछोई गाड़ बोगिगे ले खाले अब खा माछा, समद्युला का द्वी दिन समलौणा ह्वै गीनि’ आदि सैकड़ों गीतों में काला ने बेहतरीन अदाकारी की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments