देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चिवालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत आयोजित ‘उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ₹40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में आये सभी लोगों को 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के लिए आमंत्रित किया एवं सम्बंधित अधिकारियों को कॉन्क्लेव में प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से अमल किए जाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि हम निवेश के माध्यम से प्रदेश की विकास यात्रा को नई गति प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश में निवेश को और अधिक बढ़ाने के लिए औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों के सुझावों के आधार पर 27 नई नीतियां बनाई गई हैं। साथ ही अनेक नीतियों को सरल बनाया गया है |
Recent Comments