Friday, September 20, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज का निर्देश, लोक कलाकारों का दोगुना...

उत्तराखंड़ : संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज का निर्देश, लोक कलाकारों का दोगुना हुआ मानदेय

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज के निर्देशानुसार लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुना बढ़ौतरी की गई है।

संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारों, उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु अनुबंधित कर भेजे जाने वाले सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों जिनमें कि प्रत्येक संस्कृति दल का एक दल नायक सहित 20 कलाकारों होते हैं के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करने के साथ-साथ उनके यात्रा भत्ते में भी दोगुनी बढोत्तरी की गई है।

प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि विभाग में पंजीकृत लोक कलाकार के मानदेय में दोगुना बढ़ौतरी करते हुए उनके यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की जाये। संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि सभी लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि किए जाने का शासनादेश जनवरी में ही किया जा चुका था लेकिन कोविड-19 के कारण कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस बीच ना होने के कारण अप्रैल 2020 से सभी लोक कलाकारों को अब बढ़ा हुआ मानदेय एवं यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बताया कि सांस्कृतिक दल के दल नायक को पहले ₹500 मानदेय और ₹250 यात्रा भत्ता दिया जाता था। अब मानदेय को बढ़ाकर ₹1000 जबकि यात्रा भत्ता बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है। इसी प्रकार अन्य कलाकारों का मानदेय ₹400 से बढ़ाकर ₹800 कर दिया गया है जबकि यात्रा भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि करते हुए ₹200 से बढ़ाकर ₹400 किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments