Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Now13 दिवसीय उधमिता प्रशिक्षण का समापन , 27 प्रशिक्षणार्थी को दिया गया...

13 दिवसीय उधमिता प्रशिक्षण का समापन , 27 प्रशिक्षणार्थी को दिया गया प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग- भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा 13 दिवसीय उद्यमिता प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हो गया। कार्यक्रम में 27 प्रषिक्षणार्थियों को 13 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण दिया गया।
प्रषिक्षण 05 अगस्त से शुरू हुआ था जिसके तहत प्रषिक्षणार्थियों व्यवसाय से जुड़ी अहम जानकारियां दी गयी जिनमें उद्यमिता, जोखिम, गुणवत्ता, आत्मविष्वास, व्यवसायिक कार्ययोजना बनाने स्थानीय स्वरोजगार सहित बैंकिग से जुड़ी अहम जानकारियां दी गयी प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान आरसेटी निदेषक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा बैकिंग तथा विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं की जानकारी दी।

वहीं लीड बैंक प्र्रबन्धक श्री एस0के0शर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता डिजिटल बैंकिग सहित बैंंकिंग की जानकारी दी प्रशिक्षण के दौरान एच0सी0हटवाल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केद्र, तथा एस0बी0आई0 गौचर से आये प्रबन्धक अरूण कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, उपासक के जिला ग्राम्य समन्वयक नंदकिषोर थपलियाल द्वारा विभागीय एंव स्वरोजगार की योजनाआंे की जानकारी दी। वहीं प्रषिक्षक वीरेन्द्र बर्तवाल, भूपेन्द्र रावत द्वारा उद्यमिता विकास , मार्केटिंग, आदि की जानकरी दी।

वहीं प्रषिक्षण कार्यक्रम का आरसेटी के आंकलनर्ता बचन पाल द्वारा किया गया जिसका आंकलन लिखित और मौखिक रूप में किया गया। जिसमें सभी प्रषिक्षणार्थी सफल रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक एस0के0षर्मा0 द्वारा कहा गया कि उद्यमिता विकास प्रषिक्षण से सभी युवाओं में आत्मविष्वास और स्वयं का स्वरोजगार करने के लिए एक नई सोच का विकास हुआ है और युवाओं का आत्मविष्वास और फीड़बैक से लगता है कि भविष्य में अधिकांष युवा खुद का उद्यम स्थापना और स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे।, वहीं समापन्न अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0 शर्मा व जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments