Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandपीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड को नहीं मिला न्याय - नेगी

पीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड को नहीं मिला न्याय – नेगी

उत्तराखंड से हिमाचल विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश होगी नाकाम
राज्य में पनप रहे भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अपराधों पर साधे रखी चुप्पी

रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे से राज्य की जनता को निराशा हाथ लगी है पीएम के केदारनाथ धाम आने पर हिमाचली परिधान में हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हो रही फजीहत को कम करने का संदेश दिया है जिसमें नाकामी ही हाथ लगेगी पीएम मोदी ने उत्तराखंड राज्य में पनप रहे भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अपराधों पर चुप्पी साधे रखी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी गव ने बयान जारी करते हुए कहा कि वर्तमान हालात में नैतिकता के आधार पर भाजपा शासन करने का अधिकार खो चुकी है भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने पर भी बेशर्म होकर सत्ता में बैठी है भाजपा राज में महिलाओं पर अपराध का ग्राफ भी बड़ा है कानून व्यवस्था प्रदेश में ध्वस्त है भाई भतीजावाद भ्रष्टाचार चरम पर है अगर प्रधानमंत्री बद्री केदार के बड़े भक्त हैं तो बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में हो रहे भ्रष्टाचार को क्यों समाप्त नहीं कर पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाबा केदार और बद्री विशाल देख रहे हैं सब कुछ देश व प्रदेश की जनता के साथ जल्द होगा न्याय युवा मजदूर बेरोजगार किसान दलित और शोषित वंचित वर्ग माताओं और बहनों ने पिछले भाजपा शासन से हो रही अव्यवस्थाओं को झेला है उन सव का हिसाब भाजपा को जनता के आक्रोश से चुकाना पड़ेगा भाजपा झूठ का पिटारा है। फिर एक बार बद्री केदार से झूठ का झुनझुना देश को देना चाह रही है जिसे आम जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली क्योंकि जनता जान चुकी है उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि खाद्य पदार्थों देशभर के बिस्व विद्यालयों की फीश में 3 गुना वृद्धि साग सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि प्राइवेट सेक्टर को भारी क्षति 18 से 40 वर्ष के नौजवान युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं । और सरकार झूठ का पुलिंदा फेंक कर जनता को गुमराह करने पर लगी है जिससे अब भाजपा को सफलता नहीं मिलने वाली कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सत्ता का रौब दिखाकर अधिकारियों को उल्टे सीधे काम करने पर मजबूर कर रही है जिससे भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद में इजाफा हो गया है उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में शराब माफिया भू माफिया व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर राज्य के संसाधनों पर डाका डाल रही है और नारा देती है जीरो टॉलरेंस का खोखले नारों से राज्य का भला नहीं होने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments