Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : डीजीपी अनिल रतूड़ी हुए रिटायर, आईपीएस अशोक कुमार ने लिया...

उत्तराखंड : डीजीपी अनिल रतूड़ी हुए रिटायर, आईपीएस अशोक कुमार ने लिया चार्ज

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी आज रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह 1989 बैच के अधिकारी अशोक कुमार ने चार्ज संभाला है। डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नए डीजीपी अशोक कुमार को पुलिस बैटन सौंपी। आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड के 11वें डीजीपी बने हैं। इससे पले पुलिस लाइन में राज्य के 10वें डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की विदाई में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में सुबह करीब नौ बजे से परेड की शुरुआत. की गई । इसके लिए पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई। डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी को डीजी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में रिसीव किया। इसके बाद भव्य विदाई परेड आयोजित की गई।

डीजीपी अनिल रतूड़ी के पुलिस मुखिया के तौर पर तीन साल से अधिक का कार्यकाल रहा है। आज सेवानिवृत्त होने के दिन उनकी तीन साल की उपलब्धियों को भी बताया गया जिनमें मुख्य
रुप में गुमशुदा बच्चों को तलाशने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया गया, सीपीयू की तर्ज पर पहाड़ों में हिल पेट्रोल यूनिट शुरू की गई। ई-चालन व्यवस्था की शुरुआत की गई।

 

इस अवधि में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया। 2018 में माउंट एवरेस्ट पर पुलिस टीम ने चढ़ाई की। कॉमन वेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस मानव संसाधनों के उपभोग में दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल देश के 15000 थानों में प्रदेश के तीन थाने टॉप 10 में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments