Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowकैप्टन धर्मचंद निधन से शोक की लहर, खेल जगत से जुड़े लोगों...

कैप्टन धर्मचंद निधन से शोक की लहर, खेल जगत से जुड़े लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़- बाक्सिंग के क्षेत्र में प्रतिभा के धनी पिथौरागढ़ कि धरोहर कैप्टन धर्मचंद के निधन से खिलाडियों के साथ साथ आमजन में भी शोक की लहर दौड़ गई है।विभिन्न संगठनों व खेल जगत से जुड़े लोगों ने गॉधी चौक में एकत्र होकर कैप्टन धर्मचंद के फोटो चित्र पर मार्ल्यापण कर भावभीगी श्रद्वांजलि दी श्रद्वाजलि सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कैप्टन धर्मचंद का बाक्सिंग को समर्पित था उनके दिशा निर्देशन में देवीचंद पदमबहादुर गुरूंग कवीन्द्र बिष्ट जैसे अन्तराष्ट्रीय मुक्केबाजों ने बाक्सिंग की बारीकिया सीखी फदखेट में मुक्केबाज धर्मचद कई बार नेशनल चैम्पियन सर्विसेज चैप्पियन व सर्विसेज कोच भी रहे थे। युवा पीढ़ी को बाक्सिंग खेल के प्रति जागरूक करने में उनका अहम योगदान था। वक्ताओं ने कहा धर्मचदं अपने मृदुभाषिता व खेल के प्रति समर्पण के लिए सदेंव याद किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments