Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, गुरुवार को...

उत्तराखंड : राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, गुरुवार को मिले 154 नए संक्रमित, दून में मिले 40 संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। राजधानी देहरादून में यह पहला मामला सामने आया है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में मरीज में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इस मामले की पुष्टि की है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और मरीजों की मौतों में कमी आई है। एक माह के बाद प्रदेश में सबसे कम कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर तीन मरीजों की मौत और 154 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 94324 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को 8055 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। जबकि 154 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 40 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 37, नैनीताल में 30, ऊधमसिंह नगर में 15, पौड़ी में नौ, टिहरी में छह, रुद्रप्रयाग में चार, बागेश्वर में चार, चमोली में तीन, चंपावत में तीन, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा जिला में एक संक्रमित मिला है।

प्रदेश में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें हिमालयन हास्पिटल में दो, श्री महंत इंदिरेश हास्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1596 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 187 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 88948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर 94.30 प्रतिशत पहुंच गई है। 2510 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments