Friday, November 29, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड : बादलों ने बरपाया कहर, कपकोट में मकान क्षतिग्रस्त, बच्चे सहित...

उत्तराखण्ड : बादलों ने बरपाया कहर, कपकोट में मकान क्षतिग्रस्त, बच्चे सहित तीन सदस्य मलबे में हुये दफन

बागेश्वर, उत्तराखंड में मौसम ने अचानक बदलने से बागेश्वर जिले में शनिवार रात बादलों ने तबाही ला दी। जिले के कपकोट में अतिवृष्टि के बाद आए मलबे में एक घर दब गया। घटना ग्राम सुमगढ़ ऐठाण के ईटावन तोक की है। मलबे में परिवार के तीन सदस्य दब गए।

तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद रविवार की सुबह राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तहसीलदार कपकोट ने इस घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी गोविंद सिंह पंडा 38, उनकी पत्नी खष्टी देवी 32 और सात वर्षीय बालक हिमांशु पंडा मलबे में दब गए। कपकोट के सरन गांव में भी कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। यहां कई पालतू जानवर भी मलबे में दबे हुए हैं। बता दें कि सुमगढ़ में वर्ष 2010 में स्कूल भवन में मलबा घुसने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments