Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड : मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, तीसरे चरण में 149 बच्चों को मिला...

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, तीसरे चरण में 149 बच्चों को मिला लाभ

देहरादून, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तीसरे चरण में कोविड से अनाथ हुए 149 बच्चों को लाभ मिला है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से प्रभावित बच्चों के खातों में धनराशि भेजी। उन्होंने कहा कि अब तक डेढ़ हजार से अधिक बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ दिया गया है। विधानसभा स्थित कक्ष से योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से पिता, माता व संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री कौशल योजना राज्य में लागू की है।

 

इस योजना के तहत 149 बच्चों को तीन हजार रुपये की धनराशि दी गई। मंत्री ने कहा कि योजना के तहत प्रथम चरण में 1062 बच्चों को प्रथम किस्त के रूप में तीन हजार रुपये की धनराशि दी गई थी। जबकि दूसरे चरण की प्रथम किस्त में 356 बच्चों को यह धनराशि भेजी गई।

मंत्री ने कहा कि योजना के तहत आने वाले बच्चे उन्हें अपनी बुआ माने। उन बच्चों का ध्यान वह बुआ रखेगी। वह प्रयास करेंगी कि बच्चों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इन बच्चों का मामा बताया। कार्यक्रम में विभागीय सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, सीपीओ मोहित चौधरी, बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। तीसरे चरण में नैनीताल के 48, टिहरी गढ़वाल के 72, पिथौरागढ़ के एक, हरिद्वार के 20, रुद्रप्रयाग के 8 बच्चों को वात्सल्य योजना से लाभान्वित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments