Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : प्रदेश की 70 विधानसभाओं के प्रवास पर जायेंगे भाजपा अध्यक्ष...

उत्तराखंड़ : प्रदेश की 70 विधानसभाओं के प्रवास पर जायेंगे भाजपा अध्यक्ष भगत, मसूरी विधानसभा में कल से करेंगे शुभारंभ

देहरादून, राज्य में भाजपा अब चुनाव मूड में आ गई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कल बृहस्पतिवार से प्रदेश की 70 विधानसभाओं के प्रवास पर निकलेंगे। अपने प्रवास का शुभारंभ वह 24 दिसंबर को मसूरी विधानसभा से करेंगे। इस दौरान भगत प्रत्येक विधानसभा में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रवास के दौरान भगत प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर फीडबैक लेंगे,
पहले चरण में मसूरी, राजपुर रोड, कोटद्वार, जसपुर, काशीपुर विधानसभाओं का प्रवास होगा। प्रत्येक विधानसभा में तीन प्रकार की बैठकें होंगी। इनमें पहली बैठक शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की होगी।

दूसरी बैठक विधानसभा में निवास करने वाले भाजपा के पूर्व में विभिन्न दायित्वों पर रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, विधानसभा में निवास कर रहे जिला पंचायत सदस्य, नगर निकायों में पार्षद, सभासद व भाजपा के वार्ड अध्यक्षों, ब्लाक के प्रमुख, ज्येष्ठ, कनिष्क प्रमुखों के साथ सहकारी समितियों के निदेशक, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पूर्व विधायक, विधायक शामिल होंगे। तीसरी बैठक में भगत संबंधित विधानसभा में निवास करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अलग-अलग वार्ता कर उनकी समस्याओं के साथ उनके मन की टोह भी लेंगे। इसके बाद किसी कार्यकर्ता के घर पर जलपान सुनिश्चित किया गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा में प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता से अलग-अलग वार्ता कर उनके मन की टोह लेंगे, उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कार्यक्रम से दो दिन पूर्व तैयारी बैठक के लिए एक प्रदेश पदाधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्रवास में भगत के साथ एक प्रदेश महामंत्री रहेंगे। मसूरी व राजपुर रोड विधानसभा में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व कोटद्वार ,जसपुर, काशीपुर विधानसभाओं में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी भगत के साथ रहेंगे।

मसूरी व राजपुर रोड विधानसभाओं की बैठक से पूर्व तैयारी के लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, कोटद्वार विधानसभा के लिए दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट, जसपुर व काशीपुर विधानसभाओं की बैठक से पूर्व बैठक की तैयारी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी समन्वयक बनाए गए हैं। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष के प्रवास से दो दिन पूर्व तैयारी बैठक करने के लिए कहा गया है। भाजपा अध्यक्ष भगत 24 दिसंबर को साढ़े नौ बजे यमुना कॉलोनी आवास से मसूरी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां 11 बजे से लेकर चार बजे तक अलग-अलग बैठकों व लोगों से वार्ता करेंगे। रात्रि विश्राम मसूरी में करेंगे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसी दिन दो बजे से पांच बजे तक राजपुर रोड विधानसभा की बैठक में भाग लेकर रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। 28 दिसंबर को कोटद्वार, 29 को जसपुर व 30 दिसंबर को काशीपुर विधानसभा के भ्रमण पर रहेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments