Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की "अतिथि देवो भव:" एक समान संस्कृति-डॉ०...

उत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की “अतिथि देवो भव:” एक समान संस्कृति-डॉ० नरेश चौधरी

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) “उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों पर “हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सब हैं भाई भाई” तथा “अतिथि देवो भव:” भारतीय संस्कृति को चरितार्थ कर रहे हैं “।
उत्तराखंड में संपूर्ण विश्व से आस्थावान श्रद्धालु यात्री, चार धाम यात्रा, धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ, मां गंगा, पवित्र नदियों, कुंभ मेला स्नान, कावड़ मेले में पवित्र गंगा जल को लेने के लिए, हेमकुंड साहिब, पिरान कलियर दरगाह जैसे पवित्र धार्मिक स्थानों के भ्रमण हेतु करोड़ों की संख्या में आते हैं, उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक, आध्यात्मिक भावना के साथ तनाव मुक्त दिनचर्या के लिए समुद्री जल क्रीड़ा हेतु गोवा प्रदेश में पहुंचते हैं तथा जब सभी धर्म के धार्मिक स्थलों यथा मंदिर, मस्जिद, चर्च,गुरुद्वारा के दर्शन करते हैं, तो भारत की संस्कृति “हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, हम सब हैं भाई भाई” देखने को मिलती है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी पारिवारिक भ्रमण हेतु गत दिवस गोवा प्रदेश गए, तो उन्हें वहां पर उत्तराखंड की संस्कृति “अतिथि देवो भव:” भी चरितार्थ होते नजर आई, जिस संस्कृति के तहत उत्तराखंड प्रदेश का प्रत्येक जन सेवक सभी पर्यटकों, यात्रियों, श्रद्धालुओं की सभी स्नान पर्वों, धार्मिक यात्राओं में अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए अग्रणीय रूप से सामाजिक सेवा करता है,और डॉ० नरेश चौधरी स्वयं भी समर्पित सामाजिक सेवा के धनी हैं । गोवा प्रदेश के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी का पारिवारिक स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की “अतिथि देवो भव:” एक समान संस्कृति है जिसके लिए संपूर्ण विश्व में दोनों प्रदेशों की विशेष पहचान है। इसी के तहत गत वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत की विशेष पहल पर सीधे हवाई उड़ान प्रारंभ की गई, इस सार्थक प्रयास को जारी रखने हेतु दोनों प्रदेशों की सरकार, पर्यटन विभाग के साथ-साथ सामाजिक/ धार्मिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों को पर्यटकों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता करनी होगी, जिससे जो पर्यटक गोवा प्रदेश आते हैं, उन्हें जागरूक कर उत्तराखंड धार्मिक पर्यटक स्थलों के दर्शनार्थ हेतु प्रेरित किया जाए तथा जो यात्री पर्यटक उत्तराखंड आए उन्हें गोवा प्रदेश भ्रमण हेतु जागरूक किया जाए। डॉ० नरेश चौधरी ने गोवा के पर्यटन मंत्री को पर्यटक जागरूक अभियान हेतु अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर दोनों प्रदेशों के पर्यटन विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समन्वयक पर्यटक जागरूक प्रेरक स्वयंसेवक के रूप में अहम भूमिका निर्वहन करने हेतु आश्वासन दिया, इसके लिए पर्यटन मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान जिस समर्पित भावना के तहत समन्वयक अधिकारी के रूप में आप द्वारा सभी धार्मिक/ पर्यटक स्थलों का भ्रमण मुझे एवं मेरी टीम को कराया गया वह हमेशा के लिए स्मरणीय है, आपकी समर्पित एवं कार्य क्षमता भावनाओं से प्रतीत होता है कि आप दोनों प्रदेश उत्तराखंड एवं गोवा के पर्यटकों को जागरूक करने की इस विशेष पहल में अवश्य कारगर सिद्ध होंगे।

 

विधायक ज्वालापुर रविबहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कार्यक्रम का शुभारम्भMay be an image of 13 people

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय दल रक्षक दल अधिकारी, बहादराबाद पूनम मिश्रा ने अवगत कराया कि आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खंड बहादराबाद द्वारा ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का उत्तराखण्ड संस्कृत विश्व विद्यालय सभागार बहाद‌राबाद में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  विधायक ज्वालापुर रविबहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग वाले विभिन्न स्कूली बच्चों एवं महिला, महिला मंगल, युवक मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवक-युवतियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से लोकगीत, लोक नृत्य , एकाकी नाटक का मंचन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा एकल गीत, भाषण, कहानी लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, सभी विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद के अध्यक्ष मनोज चौहान एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

विधायक  रवि बहादुर द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवावस्था को बेहतरीन ढंग से जीते हुए अपनी रुचि के अनुसार सकारात्मक गतिविधियों में खूब मेहनत करें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपनी रुचि को ही आजिविका का साधन बनाया जा सके।
इंजीनियर रवि बहादुर के द्वारा सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छ, स्वस्थ व समृद्धशाली उत्तराखण्ड बनने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी, गणमान्य नागरिक एक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में ज़ि यू क अधि मुकेश भट्ट, व्यापक प्रशिक्षण श मनोज चौहान, योगेश चौहान, हिमांशु गुप्ता, रिचा गुप्ता, चन्द्रमोहन मिश्रा, मिनाक्षी सिंह रावत, शिवकुमार कश्यप, डा० अरुण मिश्रा, ब्लॉक कमांडर (PAD) रामकुमार, मुकेश, बाबूराम , ताराचंद सहित विभिन्न कार्यालय के विद्यालय के छात्र-छात्राएं युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्य उपस्थित थे।

 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने हरकी पौड़ी पहुंचकर माँ गंगा आरती में प्रतिभाग कियाMay be an image of 4 people, henna and wedding

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने हरकी पौड़ी पहुंचकर माँ गंगा आरती में प्रतिभाग किया तथा माँ गंगा का दुग्धभिषेक किया। उन्होंने माँ गंगा से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के हरकी पौड़ी पहुँचने पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारी महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उनका स्वागत किया और गंगाजली देकर व अंग वस्त्र उड़ाकर स्वागत किया और गंगाजली भेट की। गंगासभा के सभापति तन्मय वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष सिद्धार्थ चक्रपाणि आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments