Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड : कोरोना के आज मिले 728 नये मरीज, 10 की मौत,...

उत्तराखंड : कोरोना के आज मिले 728 नये मरीज, 10 की मौत, देहरादून 246 और नैनीताल में 132 मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून, कोरोना के 728 नये मामले आने के साथ ही शनिवार को प्रदेशभर 10 लोगों की मृत्यु हो गयी। प्रदेश की राजधानी देहरादून जनपद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नंबर बना है। आज भी जनपद देहरादून में कोविड-19 के 246 मरीज पाजीटिव आये। एक बार फिर बढते संक्रमण के कारण राज्य में रिकवरी रेट भी घट रहा है। वर्तमान में रिकवरी रेट 89.61 है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6207 है।

राज्य कन्ट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 728 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद मरीजों की संख्या बढकर 81939 हो गयी। इनमें से 73422 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 6207 मरीज एक्टिव है।
आज पाजीटिव आये मरीजों में सबसे अधिक 246 मरीज देहरादून जनपद में मिले जबकि नैनीताल जनपद में 132 मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। हरिद्वार में 72, अल्मोड़ा में 41, पौड़ी में 37, ऊधमसिंह नगर में 32, पिथौरागढ़ में 32, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 26, टिहरी में 26, रुद्रप्रयाग में 25, बागेश्वर में 21, चंपावत जिले में 10 संक्रमित मिले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments