देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार घट रही है, लेकिन मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। आज मंगलवार को को प्रदेश में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, आज कोरोना के 1840 नए मामले सामने आए हैं। इधर, 4383 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
24 घंटे में 18 मरीजों की मौत: उत्तराखंड में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है। जो खतरे का संकेत है। एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, कैलाश अस्पताल में 1, एमएच देहरादून में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 5 और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में 1, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1, विनय विशाल हेल्थकेयर रुड़की में 1 और एमएच रुड़की में भी 1 मौत हुई है। जबकि, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 595 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, ऊधमसिंह नगर में 93, पौड़ी में 58, टिहरी में 42, उत्तरकाशी में 47, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 183, चमोली में 77 व बागेश्वर में 67 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 26 हजार 009 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
Recent Comments