देहरादून, उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट क्षेत्र में राजगढ़ी के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीण बच्चों को सुरक्षित निकाल चुके थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटीलिटी कैम्पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। उसमें लगभग 15-16 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए है। यूटिलिटी वाहन में चालक भी फंसा हुआ था। जिसे स्थानीय ग्रामीण द्वारा सुरक्षित निकाल दिया गया। उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से 4 बच्चे व ड्राईवर को बड़कोट लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल चालक को देहरादून रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।
Recent Comments