Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowखाई में गिरी यूटिलिटी, हादसों में दो लोगों ने गंवाई जान, पांच...

खाई में गिरी यूटिलिटी, हादसों में दो लोगों ने गंवाई जान, पांच हुये घायल

उत्तरकाशी/देहरादून, जनपद से एक दुर्घटना की गबर आई है, जिसमें एक यूटिलिटी के खाई में गिरने से हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। उत्तरकाशी जिले के बनचोरा से भी दुःखद हादसे की खबर है जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात बणगांव जा रही यूटिलिटी UK 010-TA-0749 हटनाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में मगराज रावत पुत्र बच्चन रावत उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी बणगांव की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए, घायलों में सभी लोग बणगांव के रहने वाले हैं। घायल यतेंद्र सिंह, अनिल सिंह, धनवीर सिंह और महावीर सिंह को इलाज के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है।
वहीं दूसरी तरफ देहरादून के विकासनगर में एक दर्दनाक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बीती रात देहरादून सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकी पुल से नीचे एक कार गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी धामावाला देहरादून और घायल युवक की पहचान अभिषेक कोटी उम्र 30 वर्ष निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून के रूप में हुई, पुलिस ने बताया कि घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments